Home » ताजनगरी में राहत की खबर, कोरोना के नए मामलों में आने लगी कमी

ताजनगरी में राहत की खबर, कोरोना के नए मामलों में आने लगी कमी

by admin
People's negligence should not be heavy, active corona patients in Agra again exceed 100

आगरा। पिछले 2 दिन से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। इसी के साथ आज आगरा में रात की खबर आई है। पिछले 24 घंटे में 318 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं, जो कि कल की अपेक्षा आधे हैं। इसी के साथ वर्तमान में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3294 हो गई है। लोगों के जागरूक होने से कोरोना पर लगाम लगना शुरू हुई है।

एक ओर जहां देश में लाखों की संख्या में कोरोना के प्रतिदिन मरीज निकाल रहे हैं। वहीं आगरा में रिकवरी रेट में इजाफा हुआ है। यहां तेजी से कोरोना के मरीज ठीक हो रहे हैं। इसके साथ ही कोरोना के मामलों में बड़ी कमी आई है। आगरा में पिछले 24 घंटे में 5375 सैंपल के सापेक्ष 317 नए कोरोना संक्रमित के मामले सामने आए हैं। इससे वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या 3294 हो गयी है। इससे पहले सक्रिय मरीजों की संख्या 3658 थी, इसे देखते हुए आगरा में राहत महसूस की जा सकती है।

Related Articles