आगरा। रविवार सुबह एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आगरा आये सूबे के आबकारी मंत्री जय प्रताप सिंह पत्रकारों से रूबरू हुए। पत्रकार वार्ता के दौरान आबकारी मंत्री ने शराब माफियाओं पर हमला बोला। उनका कहना था कि भाजपा सरकार की नयी आबकारी नीति ने शराब माफियाओं के सिंडिकेट को पूरी तरह से तोड़ दिया है।
आबकारी मंत्री का कहना है कि नई आबकारी नीति के तहत एक सर्वर विकसित किया गया है जिसके माध्यम से ही लॉटरी सिस्टम संचालित होगा। इस नए सिस्टम से शराब दुकान आवंटन में पारदर्शिता आई है। अभी इस सिस्टम में कुछ दिक्कते है जिसके कारण लॉटरी में देरी हुई है।
आबकारी की नई नीतियों के कारण शराब के शौकीनों को पिछले 10 दिनों से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शराब की नई दुकानों पर माल ना होने के कारण ज्यादातर दुकानें बंद हैं। आबकारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि शराब को दुकानों तक पहुंचने में आ रही दिक्कतों को दो-तीन दिन में दूर कर लिया जाएगा और नई शराब जिस पर बारकोड भी होगा उसको जल्दी सब दुकानों पर सुलभता से मिलने लगेगी।
आबकारी मंत्री का कहना था कि सपा और बसपा के कार्यकाल में शराब माफियाओं का सिंडिकेट स्ट्रांग था जिसके कारण कोई आम व्यक्ति इसका व्यवसाय नहीं कर पाता था लेकिन इस सरकार ने सभी को मौका दिया है।