Home » गठबंधन में शामिल न होने पर कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशियों की खोज की शुरू

गठबंधन में शामिल न होने पर कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशियों की खोज की शुरू

by pawan sharma

आगरा। सपा बसपा के गठबंधन में शामिल ना होने और अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा करने पर कांग्रेस पार्टी बेहतर प्रत्याशियों को तलाशने में जुट गई है। इसलिए लगातार आगरा जिले की दोनों लोकसभा सीट पर बेहतर प्रत्याशी के लिए मंथन चल रहा है। आगरा जिले की सुरक्षित सीट सभा के प्रभारी राजकुमार इंदौरिया ने एक बार फिर आगरा आकर आवेदकों की नब्ज टटोली और उनके दमखम को जाने का प्रयास किया।

लोकसभा प्रभारी राजकुमार इंदौरिया ने सबसे पहले श्याम होटल में बैठक की जिसमें लोकसभा चुनाव लड़ने की चाहत रखने वाले कंग्रेसियो से मुलाकात की। उनसे बातचीत के दौरान उनके बायोडाटा भी लिए और उस पर मंथन करने की बात कही। हाईकमान से मिले दिशा निर्देश के अनुसार लोकसभा प्रभारी राजकुमार इंदोरिया ने आगरा शहर में एक स्थान पर नहीं बल्कि चार चार स्थानों पर बैठक की और आवेदकों को बुलाकर जातिगत समीकरण, चुनाव लड़ने की रणनीति और उनके समर्थकों की जानकारी ली और किसे चुनाव लड़ाया जाए इसको लेकर संगठन और कार्यकर्ताओं से राय शुमारी की।

लोकसभा प्रभारी राजकुमार इंदौरिया का कहना है कि बेहतर प्रत्याशी के लिए सभी आवेदकों की एक रिपोर्ट तैयार की जा रही है जिसे हाईकमान को सौंपा जाएगा।

जिला व शहर अध्यक्ष ने बताया कि आगरा सुरक्षित लोकसभा सीट के लिए करीब 2 दर्जन से अधिक आवेदकों ने दमखम दिखाया है। इसमे बसपा और पीस पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए नेता भी शामिल है। सभी ने अपने बायोडाटा सौप दिए है और हाई कमान इस रिपोर्ट पर फैसला करेगा।

Related Articles

Leave a Comment