Home » न्याय मांगने एसएसपी की चौखट पर पहुंचे नील फ्लोरेंस सोसाइटी ने क्षेत्रीय पुलिस पर लगाये ये आरोप

न्याय मांगने एसएसपी की चौखट पर पहुंचे नील फ्लोरेंस सोसाइटी ने क्षेत्रीय पुलिस पर लगाये ये आरोप

by admin

आगरा। सिकंदरा थाना क्षेत्र के नील फ्लोरेंस अपार्टमेंट में अभी कुछ दिन पूर्व मारपीट का मामला सामने आया है। नील फ्लोरेंस सोसाइटी के कुछ लोगों ने सोमवार को एसएसपी आगरा बबलू कुमार से मुलाकात की। एसएसपी आगरा बबलू कुमार की अनुपस्थिति में इन लोगों ने अपनी समस्याओं से सीओ लोहामंडी नम्रता श्रीवास्तव को अवगत कराया। नील फ्लोरेंस सोसायटी में रहने वाले जय प्रताप सिंह और रामचंद्र सिंह राणा के साथ में मिलने आए लोगों का आरोप है कि अमित कुमार राघव और पवनजीत सिंह नाम के दो व्यक्तियों ने शराब के नशे में सोसायटी के लोगों के साथ में मारपीट, गाली-गलौज और पूरा माहौल खराब करने की कोशिश की। इसकी शिकायत थाना से लेकर यूपी 112 को भी की गई थी। बावजूद इसके नील फ्लोरेंस सोसायटी के लोगों के साथ अभी तक न्याय नहीं हुआ है।

पुलिस अधिकारियों से मिलने आए नील फ्लोरेंस सोसायटी के पदाधिकारियों ने इलाकाई पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इलाकाई पुलिस पर आरोप लगाते हुए नील फ्लोरेंस सोसाइटी के लोगों का कहना था कि सिकंदरा थाने के दरोगा शराबियों और माहौल खराब करने वाले लोगों का साथ दे रहे हैं। ऐसे में पूरी सोसाइटी का माहौल खराब हो रहा है और दबंग खुलेआम दबंगई कर रहे हैं। इस मौके पर सोसायटी के पदाधिकारियों ने कुछ सबूत भी पुलिस अधिकारियों को दिए हैं।

सोसायटी के पदाधिकारियों की समस्या सुनने वाली सीओ लोहामंडी नम्रता श्रीवास्तव ने इनके प्रार्थना पत्र पर मार्क कर इलाकाई पुलिस को दिशा-निर्देश जारी कर दिए है, साथ ही साथ एडिशनल एसपी हरीपर्वत सौरभ दीक्षित को भी इस पूरे मामले से अवगत करा दिया गया है।

सीओ लोहामंडी नम्रता श्रीवास्तव का कहना था कि किसी के भी साथ में अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। जिसको लेकर इलाकाई पुलिस को दिशा-निर्देश जारी देने के करने के साथ-साथ एक रिपोर्ट भी थाने से मंगाई गई है।

इस घटनाक्रम के बाद नील फ्लोरेंस सोसायटी के पदाधिकारी दहशत के साए में जी रहे हैं।उनका कहना है कि इलाका पुलिस से उनका विश्वास उठ गया है। ऐसे में न्याय की उम्मीद केवल पुलिस के आला अफसरों से ही है।

Related Articles