Home » लापरवाही: परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र लेकर बैठे शिक्षक, छात्राएं अन्य कॉलेज में दे रही परीक्षा

लापरवाही: परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र लेकर बैठे शिक्षक, छात्राएं अन्य कॉलेज में दे रही परीक्षा

by admin

एत्मादपुर। अनियमितताओं के साथ आगरा विश्वविद्यालय की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। ऐसा देखने को मिला है एत्मादपुर तहसील क्षेत्र के बरहन रोड स्थित माया देवी महाविद्यालय में जहां बनाए गए देव कॉलेज बरहन के परीक्षा केंद्र को रातों रात बदल दिया गया। लापरवाही की हद तो तब हो गई जब देखने को मिला की बीए तृतीय वर्ष की परीक्षा के प्रश्नपत्र माया देवी महाविद्यालय में स्टाफ के पास थे जबकि देव कॉलेज की छात्राएं खंदौली के मेघ सिंह महाविद्यालय में परीक्षाएं दे रही थी।

चाहे कुलसचिव बदल जाए या फिर कुलपति लेकिन आगरा विश्वविद्यालय की हालत जस की तस है। अत्यंत गड़बड़ियों के साथ आज 2 मार्च सोमवार से विश्वविद्यालय की परीक्षा शुरू हो रही हैं लेकिन परीक्षाओं में घोर लापरवाही देखने में आ रही हैं। एत्मादपुर तहसील क्षेत्र के बरहन रोड स्थित माया देवी महाविद्यालय में देव कॉलेज बरहन का परीक्षा केंद्र बनाया गया था और आज सुबह 7:00 बजे से गृह विज्ञान की परीक्षा होनी थी। लेकिन माया देवी महाविद्यालय में कॉलेज के स्टाफ छात्राओं का इंतजार ही करता रह गया, 9 बजे तक कोई भी छात्रा परीक्षा देने कॉलेज नहीं पहुंची। जानकारी दी गई तो पता चला कि देव कॉलेज की गृह विज्ञान बीए तृतीय वर्ष की सभी छात्राएं मेघ सिंह महाविद्यालय में परीक्षा दे रही हैं जबकि उनका परीक्षा केंद्र माया देवी महाविद्यालय बनाया गया था।

माया देवी कॉलेज के प्राचार्य राहुल ने बताया कि उन्हें परीक्षा केंद्र बदलने की जानकारी नहीं दी गई है, साथ ही उनके पास तो सुबह नोडल अधिकारी ने पेपर भी दे दिए हैं।

बीए तृतीय वर्ष गृह विज्ञान का सीलबंद पेपर लिए माया देवी महाविद्यालय का स्टाफ बैठा हुआ था लेकिन कोई भी छात्रा वहां परीक्षा देने नहीं पहुंची थी। इस संबंध में अधिक जानकारी करने के लिए हमारी टीम ने विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक से फोन पर बात करने की कोशिश की लेकिन उनका फोन बंद जा रहा है।

ऐसे में एक बड़ा सवाल यह पैदा होता है कि अगर परीक्षा के प्रश्नपत्र माया देवी महाविद्यालय में मौजूद हैं तो अन्य किसी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे रही छात्राओं को प्रश्न पत्र कहां से मिला। माया देवी महाविद्यालय में सीलबंद पेपर मौजूद है, अगर वह पेपर आउट हो जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।

Related Articles