आगरा। वन यूपी बटालियन एनसीसी, आगरा की ओर से विगत 1 दिसंबर से 15 दिसंबर 2019 तक चलाए गए स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली सभी उप इकाईयों के एनसीसी अधिकारियों एवं कैडिट्स को सम्मानित करने के लिए गुरुवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस सम्मान समारोह में कर्नल ओपी पांडे मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे। कर्नल ओपी पांडे ने एनसीसी अधिकारियों व कैडेट्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस सम्मान को पाकर एनसीसी कैडेट्स काफी उत्साहित नजर आए।
इस अवसर पर कर्नल पांडे ने अपने विचार रखते हुए कहा कि हमारे जीवन में स्वच्छता विशेष महत्व रखती है। भारत को स्वच्छता की ओर ले जाने में एनसीसी कैडेट्स विशेष भूमिका निभा रहे हैं। 1 से 15 दिसंबर तक चले स्वच्छता पखवाड़े में स्वच्छता से संबंधित कई कार्यक्रम हुए जिसमे एनसीसी कैडेट्स ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस दौरान कुछ प्रतियोगिता में उन्होंने अपनी प्रतिभा भी दिखाई है।
इस अवसर पर लेफ्टिनेंट दिनेश लाल, लेफ्टिनेंट अमित अग्रवाल, ले. मनीष कुमार, कैप्टन शंभू पांडे, कैप्टन के सी दुबे, लोकेंद्र सिंह, संजीव यादव, रामेंद्र शर्मा, विकास मिश्रा, विपिन श्रीवास्तव, सूबेदार मेजर सुरजीत सिंह, हवलदार कुलवीर गुरूंग, श्याम सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।