Home » नवोदय स्कूल होस्टल में छात्रा का शव मिला फंदे पर, परिजनों ने ठहराया इन्हें जिम्मेदार

नवोदय स्कूल होस्टल में छात्रा का शव मिला फंदे पर, परिजनों ने ठहराया इन्हें जिम्मेदार

by admin

मैनपुरी। मैनपुरी के भोगांव स्थित नवोदय विद्यालय के हाॅस्‍टल में उस समय कोहराम मच गया जब एक छात्रा का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। इस घटना की सूचना पर विद्यालय प्रशासन मौके पर पहुँच गया और छात्रा के शव को तुरंत उतारकर अस्पताल ले गए लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विद्यालय प्रशासन न इस घटना की सूचना आगरा निवासी छात्रा के परिजनों को दी। इस घटना की सूचना मिलते ही मृतका के परिवार में कोहराम मच गया और सभी लोग नवोदय विद्यालय पहुँच गए।

मृतका छात्रा का नाम अनुष्‍का पांडेय है जो कक्षा 11 की छात्रा थी। परिजन छात्रा की मौत का जिम्‍मेदार स्‍कूल प्रशासन को बता रहे हैं और बेटी की हत्‍या कर शव लटकाने का आरोप स्‍कूल प्रशासन पर लगाया है।

बताया जाता है कि सुबह मृतका अनुष्का पांडेय अपने कमरे व बेड पर नही थी लेकिन हॉस्टल के पूजा घर में कुंडे के सहारे अनुष्का को लटका देखकर उनके होश उड़ गए। ये देखकर छात्राओं के पैरों तले जमीन खिसक गई। इस घटना की सूचना पर थाना पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने घटना स्थल पर गहनता से छानबीन की। 

बताया जाता है कि मृतक अनुष्का आगरा रोड निवासी सुभाष चंद्र पांडेय की पुत्री थी जो भोगांव स्थित नवोदय विद्यालय में कक्षा 11 की छात्रा थी। विद्यालय प्रशासन से मिली इस सूचना पर मृतका छात्रा के परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए। परिजनों ने विद्यालय प्रशासन पर छात्रा की हत्या कर शव को फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है। परिजनों के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से विद्यालय में छात्रा को परेशान किया जा रहा था। यह बात उसने परिजनों को बताई थी। छात्रा के हाथ पर एक मोबाइल नंबर व नाम लिखा मिला है जिसे बिगाड़ने की कोशिश की गई है।

फिलहाल पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए इस पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है साथ ही मृतका के दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मौके से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है इसलिए इस पूरे मामले की गहनता से जांच की जाएगी अगर मृतका के परिजनों की तरफ से तहरीर दी गई तो उस पहलू पर भी जांच पड़ताल होगी। संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रा की हुई मौत ने सभी को हिला कर रख दिया है।

Related Articles

Leave a Comment