आगरा। रविवार को वाटर वर्क्स स्थित अतिथि वन में श्री गौशाला सोसायटी बल्केश्वर के द्विवार्षिक चुनाव संपन्न हुए जिसमें सर्वसम्मति से एक बार फिर महापौर नवीन जैन को गौशाला सोसायटी का अध्यक्ष चुना गया। जबकि मंत्री पद पर दिनेश बंसल ‘कातिब’ और कोषाध्यक्ष पद पर राकेश जैन को भी पुनः मनोनीत किया गया। सोसायटी के अध्यक्ष चुने जाने पर सभी सदस्यों ने महापौर नवीन जैन को फूल माला पहनाकर बधाई दी।
चुनाव अधिकारी सोमनाथ बंसल की अध्यक्षता में गौशाला सोसायटी का यह संपूर्ण चुनाव संपन्न हुआ। मुख्य पदों को छोड़कर कार्यकारिणी के बाकी अन्य पदों पर सोसायटी के सदस्यों ने नामांकन कर दावा किया था। चुनाव बैठक के दौरान कई लोगों ने सोसायटी के हित में अपने नाम वापस लिए और उसके बाद सर्वसम्मति से गौशाला सोसायटी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकारिणी के मनोनयन नामों की घोषणा की गयी। इससे पूर्व कार्यकारिणी द्वारा गौशाला की वार्षिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गयी।
सबसे मुख्य बात यह है कि बिना किसी भेदभाव और राजनीति के दशकों पुराने चली आ रही परंपरा को गौ सेवा और गौशाला के हित को ध्यान में रखते हुए शहर के प्रतिष्ठित और प्रमुख समाजसेवी आगे बढ़ कर आते हैं और कार्यकारणी में शामिल होने की इच्छा जताते हैं। प्रतिष्ठित व्यक्तियों की सेवा भाव को समझते हुए ऐसे लोगों को कार्यकारिणी में मौका दिया जाता है। यही कारण है कि हर 2 साल में एक बार होने वाले गौशाला सोसायटी का चुनाव सर्वसम्मति और निर्विरोध पूर्ण तरीके से संपन्न होता है।
लगातार पांचवी बार बनाये गए सभापति
महापौर बनने से पूर्व नवीन जैन न केवल शहर में होने वाले समाज सेवा के कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहे बल्कि बल्केश्वर गौशाला की सेवा के लिए भी वह हमेशा तत्पर रहे यही कारण है कि उन्हें वर्ष 2007-08 में पहली बार गौशाला सोसायटी का सभापति बनाया गया। गौशाला की बेहतरीन जिम्मेदारी और गौ सेवा के प्रति समर्पित भाव को देखते हुए लगातार 5वीं बार महापौर नवीन जैन को सोसायटी का सभापति बनाया गया। दिनेश बंसल ‘कातिब’ को भी लगातार पांचवीं बार मंत्री बनाया गया।
गौशाला सोसायटी की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी –
सभापति – महापौर नवीन जैन
मंत्री – दिनेश बंसल कातिब
कोषाध्यक्ष – राकेश जैन
उपसभापति – चुन्नीलाल गुप्ता, राजेश अग्रवाल, विनोद कुमार अग्रवाल, प्रमोद बंसल
उपमंत्री – राजेन्द्र कुमार अग्रवाल, राकेश मंगल
सहायक मंत्री – बृजेन्द्र कुमार अग्रवाल, बी. एन. अग्रवाल
गौशाला निरीक्षक – दिनेश चंद्र बंसल, नीरज अग्रवाल, बालकिशन मंगल
हिसाब निरीक्षक – दीपेंद्र मोहन गर्ग
सदस्य – उमेश कंसल, सुनील सिंघल, विष्णु भगवान गोयल, अतुल कुमार बंसल, अजय कुमार अग्रवाल, सुरेश चंद गोयल, रमनलाल गोयल, जुगल किशोर, आनंद कुमार गोयल, राजीव अग्रवाल, शैलेंद्र कुमार, गोपाल प्रसाद अग्रवाल, प्रेम सागर अग्रवाल, अनुज सिंघल, महेश चंद्र अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, रूप किशोर अग्रवाल आदि।