Home » मुस्लिम महिलाओं ने ही मुस्लिम लॉ बोर्ड का जलाया पुतला, जाने क्यों

मुस्लिम महिलाओं ने ही मुस्लिम लॉ बोर्ड का जलाया पुतला, जाने क्यों

by pawan sharma

आगरा। जहां एक तरफ केंद्र सरकार ने तीन तलाक के मुद्दे को खत्म करने के लिए कदम उठाया था तो वहीं अभी कुछ दिन पहले ही मुस्लिम लॉ बोर्ड द्वारा दिए गए बयान और तीन तलाक कानून का किया गया विरोध को लेकर ताजनगरी आगरा की मुस्लिम समाज की महिलाओं में तीखा आक्रोश है। आक्रोशित मुस्लिम महिलाओं ने बुधवार को जिला प्रशासन आगरा की दहलीज पर मुस्लिम लॉ बोर्ड का पुतला फूंक दिया। पुतला फूंकने वाले मुस्लिम महिलाओं के साथ मुस्लिम भाइयों ने मुस्लिम लॉ बोर्ड मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।

जिलाधिकारी कार्यालय के आगे मुस्लिम लॉ बोर्ड का पुतला फूंकने वाली मुस्लिम महिलाओं का कहना था कि मुस्लिम ला बोर्ड उन्हें आजादी से मुक्त करना नहीं चाहता है। यही वजह है कि मुस्लिम लॉ बोर्ड रोज एक नए बयान देकर आक्रोश पैदा कर रहा है।

आक्रोशित मुस्लिम महिलाओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने मुस्लिम लॉ बोर्ड के पुतले को आग लगाकर उसमें चप्पलें भी मारी। इस दौरान मुस्लिम समाज के लोग भी केंद्र सरकार की वकालत करते नजर आए। मुस्लिम भाइयों का कहना था कि देश के प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार ने तीन तलाक के मुद्दे को खत्म करने के लिए जो कदम उठाया है वह सराहनीय है मगर मुस्लिम लॉ बोर्ड ऐसे बयान देकर मुस्लिम महिलाओं में आग फैलाकर घी डालने का काम कर रहा है।

मुस्लिम समाज के नेता लगातार मुस्लिम महिलाओं के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं और मुस्लिम लॉ बोर्ड का भी विरोध जता रहे हैं। मुस्लिम नेताओं का कहना है कि मुस्लिम लॉ बोर्ड को तत्काल अपने बयान को वापस लेना चाहिए और मुस्लिम लॉ बोर्ड एक प्राइवेट NGO है जिसमें उलेमा नए नए बयान देकर ऐसी बयान बाजी कर रहे हैं।

मुस्लिम महिलाओं ने मुस्लिम लॉ बोर्ड का पुतला फूंककर लड़ाई लड़ने का ऐलान कर दिया है। मुस्लिम समाज की महिलाओं की कहना था कि अगर मुस्लिम लॉ बोर्ड ने अपना बयान वापस नहीं लिया तो ताज नगरी आगरा के साथ पूरे उत्तर प्रदेश में मुस्लिम लॉ बोर्ड का बयान का पुरजोर विरोध किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Comment