बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल मीडिया पर राजनैतिक मुद्दों के साथ काफी एक्टिव रहती हैं। वह हमेशा अपने फैंस के लिए कुछ ना कुछ सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है। इन दिनों कंगना अभी अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग में बिजी है। इसके बावजूद भी वह अपने फैंस अपडेट देना नहीं भूलती। फिलहाल कंगना के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दरअसल कंगना के दादाजी का 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। परिवार में मातम का माहौल है। वहीं कंगना ने इमोशनल होकर सोशल मीडिया पर दादाजी को श्रद्धांजलि अर्पित की है साथ ही उनकी फोटो भी शेयर की है।

कंगना ने ट्वीट में लिखा कि “जब मैं घर पहुंची उससे पहले वह यह दुनिया छोड़कर जा चुके थे। वह 90 साल के थे और उनका सेंस ऑफ ह्यूमर काफी अच्छा था, हम सभी उन्हें डैडी कहते थे। ओम शांति।” कंगना का यह ट्वीट वायरल हो गया है। उनके फैंस सोशल मीडिया पर दादाजी को श्रद्धांजलि भी दे रहे हैं और कंगना को हिम्मत देने की कोशिश कर रहे हैं।
हाल ही में कंगना हैदराबाद में थलायवी की शूटिंग पूरी करने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलीं। तब कंगना ने उन्हें अपनी फ़िल्म तेजस की स्क्रिप्ट सौंपकर ज़रूरी अनुमतियां लीं। हालांकि ये इस मुलाकात की तस्वीरें भी कंगना ने सोशल मीडिया में पोस्ट की थीं। तेजस फ़िल्म में कंगना वायु सेना अधिकारी की भूमिका अदा करेंगी।