Home » आगरा में जानवरों की हड्डी, चर्बी और खुर से बन रहा था डालडा-घी, फैक्ट्री के बगल में चल रहा था बूचड़खाना

आगरा में जानवरों की हड्डी, चर्बी और खुर से बन रहा था डालडा-घी, फैक्ट्री के बगल में चल रहा था बूचड़खाना

by admin
Dalda-Ghee was being made from animal bones, fat and hoof in Agra, slaughter house was running next to factory

Agra. आगरा जिले की विधान सभा एत्मादपुर के थाना खंदौली कस्बा के मुहल्ला व्यापारियन में मंगलवार की शाम को पुलिस ने नकली घी बनाने की फैक्ट्री पर छापामार कार्यवाही की। फैक्ट्री में जानवरों की चर्बी को चूल्हे पर पिघला कर घी बनाया जा रहा था।पुलिस की कार्यवाही से फैक्ट्रीनुमा बाडे और बस्ती के लोगों में भगदड़ मच गई। पुलिस ने मौके से चार लोगों को हिरासत में लिया है। मौके से पुलिस ने 125 किलो चर्बी से बना हुआ घी बरामद किया है। सूचना पर पहुंची खाद्य सुरक्षा टीम ने पकडे गये घी के सैंपल जांच के लिये भेजे हैं।

थाना प्रभारी खंदौली अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया कि मंगलवार को सूचना मिली की कस्बा के मौहल्ला व्यापारियन में चर्बी से घी बनाने की फैक्ट्री चलाई जा रही है। इसी फैक्ट्री के बराबर वाले बाडे में अवैैध बूचड़ खाना चलाया जा रहा है। इस पर पुलिस ने फोर्स के सा‌थ फैक्ट्री पर छापामार कार्यवाही की। छापामार कार्यवाही से फैक्ट्री में और बूचड़ खाने के बाडे में भगदड़ मच गई। बूचड़ खाने चलाने वाले मौके से भाग निकले जबकि पुलिस ने नकली घी की फैक्ट्री से घी वलबनाते चार लोगों को दबोच लिया।

पुलिस ने मौके से फैक्ट्री में हडडी, जानवरो की चर्बी और भैसो के पैरों के खुर भारी मात्रा में बरामद किये हैं।पुलिस ने मौके से तैयार किया गया चार कनस्तर मे साठ किलो घी, एक कनेस्टर डालडा घी और चूल्हे पर पकता घी बरामद किया है। मौके से चार लोग फैक्ट्री मालिक चांद बाबू, शेफी, इरशाद और ताहिर पुत्र निवासी मुहल्ला व्यापारियन को गिरफ़्तार किया है। वहीँ बराबर वाले बाडे में कटटीखाना चला रहे शल्लो पुत्र स्वालीन और शोहिल पुत्र स्वालीन फरार हो गये।

थाना प्रभारी अरविंद कुमार निर्वाल ने वाताया की फैक्ट्री में जानवरों की चर्बी से घी तैयार किया जा रहा था। 6 लोगों के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा अधिकारी त्रिभुवन नारायण की तहरीर पर मामला दर्ज ‌किया है। मौके से पकड़े गए 4 आरोपियों को गिरप्तार कर फैक्ट्री को सील कर दिया गया है।वहीं फरार शल्लो और शोहिल की गिरप्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

Related Articles