Home » महिला झोलाछाप की लापरवाही से प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत, शिकायत के बाद क्लिनिक सील

महिला झोलाछाप की लापरवाही से प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत, शिकायत के बाद क्लिनिक सील

by admin
Mother and child die during delivery due to negligence of female quacks, clinic sealed after complaint

आगरा जनपद के थाना कस्बा जैतपुर में झोलाछाप महिला डॉक्टर के क्लीनिक पर प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। परिजनों ने महिला डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग टीम एवं पुलिस ने क्लीनिक को सील कर कार्रवाई की है।

जानकारी के अनुसार थाना चित्राहाट क्षेत्र के अंतर्गत गांव सूरज नगर निवासी संजीव सिंह की पत्नी सुमन देवी उम्र करीब 24 वर्ष को गुरुवार को सुबह करीब 10 बजे बच्चे के प्रसव के लिए दर्द हुआ। जिस पर परिजन सुमन को लेकर कस्बा जैतपुर के नदगवां मार्ग स्थित झोलाछाप महिला डॉक्टर के क्लीनिक पर पहुंचे और प्रसव के लिए महिला को भर्ती करा दिया। आरोप है कि जहां झोलाछाप महिला डॉक्टर ने प्रसव को महिला की डिलीवरी करने लगी। दवा वगैरा इलाज दिया गया। काफी समय बीत जाने के बाद प्रसव के दौरान नवजात बच्चे की मौत हो गई। वहीं अधिक रक्त स्त्राव खून बहने से प्रसूता महिला की हालत बिगड़ गई जिससे परिजनों में हड़बड़ी बच गई।

Mother and child die during delivery due to negligence of female quacks, clinic sealed after complaint

झोलाछाप महिला डॉक्टर की लापरवाही को लेकर परिजनों ने स्वास्थ्य केंद्र जैतपुर एवं पुलिस को मामले की शिकायत की। शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम सहित पुलिस मौके पर पहुंची। तत्काल प्रसूता महिला को बेहोशी की हालत में इलाज के लिए हायर सेंटर आगरा के लिए रेफर किया। परिजन चिंताजनक हालत में महिला को आगरा जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। गुरुवार को देर रात परिजन महिला के शव को वापस लेकर जैतपुर पहुंचे, जहां जच्चा-बच्चा की मौत को लेकर परिजनों ने झोलाछाप महिला डॉक्टर पर प्रसूता महिला की गलत डिलीवरी करने के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस के साथ झोलाछाप महिला डॉक्टर नर्स के क्लीनिक को सीलकर कार्रवाई की है तो वहीं पुलिस ने मृतक महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा है। महिला के पति द्वारा झोलाछाप क्लीनिक की संचालक डॉक्टर के खिलाफ तहरीर दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों के मुताबिक मृतक महिला की शादी अभी 1 वर्ष पूर्व ही हुई थी। एक साथ जच्चा-बच्चा की मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया है।

Related Articles