आगरा। भारतीय जैन संगठना आगरा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर आज नगर में एक साथ तीन स्थानों पर लगाया गया। यह क्रमशः समर्पण ब्लड बैंक, लोकहितम ब्लड बैंक तथा श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर सेक्टर सात थे। मंदिर जी सेक्टर सात पर रक्तदान करवाने के लिए समर्पण ब्लड बैंक द्वारा अपनी पूरी टीम एंबुलेंस के साथ भेजी गई थी। यही नहीं समर्पण ट्रस्ट द्वारा सभी सम्मानित रक्तदान करने वाले महानुभावों को शीतल स्फूर्ति दायक पेय पदार्थ व आकर्षक उपहार दिए गए। मंदिर कमेटी के मंत्री विजय जैन निमोरब व भंडार मंत्री राकेश जैन पेंट द्वारा सभी समुचित व्यवस्थाएं की गई। विजय जैन निमोरब के परिवार से पांच महानुभावों द्वारा रक्तदान किया गया।
आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ मंत्री विजय जैन निमोरब, भंडार मंत्री राकेश जैन संयोजक अरुण जैन व समर्पण ब्लड बैंक की टीम द्वारा किया गया। प्रातः 10 बजे से शुरू होकर सायं 5 बजे तक चला। इस मध्य लगभग अठ्ठाईस महिला व पुरुष वर्ग द्वारा रक्तदान किया गया। महेश चंद्र जैन सेक्टर 7 किरावली वालों के परिवार से भी पांच सदस्यों ने रक्तदान किया। ग्रेटर आवास विकास क्षेत्र से सभी लोगों ने बढ चढ कर भाग लिया।
जैन संगठना आगरा की ओर से शैलेन्द्र जैन व अंकेश जैन पूरे समय उपलब्ध रहे उनके द्वारा रक्तदान करने वाले महानुभावों का उत्साह वर्धन करते हुए आभार व्यक्त किया। मीडिया प्रभारी श्री राहुल जैन, प्रदीप जैन रेलवे, रविन्द्र जैन, हेमा, अनिल जैन मोटर वाले, स्वीटी जैन, नीतू जैन, राजेश बैनारा, विशाल जैन, कमल जैन, युवा मंडल से रवि जैन, विपुल जैन व प्रशांत जैन, शेलैन्द्र जैन व जितेश ने उपस्थिति के साथ रक्त दान भी किया।