Home » यमुना ब्रिज रेलवे स्टेशन पर संरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया

यमुना ब्रिज रेलवे स्टेशन पर संरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया

by pawan sharma

Agra. संरक्षा विभाग आगरा मण्डल द्वारा यमुना ब्रिज रेलवे स्टेशन पर संरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से “शंटिंग की कार्यविधि एवं अपनायी जाने वाली सावधानियाँ, लोड स्टेबल के दौरान स्टेशन स्टाफ/लोको पायलट/ट्रेन मैनेजर द्वारा बरती जाने वाली सावधानियाँ, स्पैड के कारण व बचाव, रेल का संरक्षित संचालन एवं गर्मी के मौसम में बरती जाने वाली सावधानियाँ’’ के विषय पर कर्मचारियों के साथ चर्चा व संवाद किया गया। जिसका मूल उद्धेश्य संरक्षित रूप से रेल संचालन हेतु रेल कर्मचारियों को नियमों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना था।

संरक्षा सेमिनार में वक्ताओं द्वारा गाड़ी को शंटिंग एवं लोड स्टेबल करने की कार्यविधि के बारे में समझाया गया और इस दौरान बरती जाने वाली प्रमुख सावधानियों के बारे में जानकारी साझा की। खतरे के सिगनल को पार करने के कारणों व उनसे बचाव की प्रक्रिया पर चर्चा की गई एवं गर्मी के मौसम में आने वाली समस्याओं व उनके निदान की विस्तृत जानकारी देकर संरक्षित रेल संचालन के प्रति कर्मचारियों को जागरूक किया जिससे हर हाल में सुरक्षा के साथ ही गाड़ियों का संचालन हो सके।

Related Articles

Leave a Comment