Home » कम्पोजिट स्कूल के नवनिर्मित भवन का विधायक योगेंद्र उपाध्याय ने किया उद्घाटन

कम्पोजिट स्कूल के नवनिर्मित भवन का विधायक योगेंद्र उपाध्याय ने किया उद्घाटन

by admin
MLA Yogendra Upadhyay inaugurated the newly constructed building of Composite School

आगरा। कम्पोजिट विद्यालय, रुई की मंडी में नवनिर्मित भवन का उद्घाटन विधायक योगेंद्र उपाध्याय के द्वारा मंगलवार को किया गया। विद्यालय उद्घाटन के साथ ही इस भवन को वर्ल्ड विजन इंडिया आगरा शिक्षा विभाग को सौंपा गया।

उद्घाटन कार्यक्रम में महेश चंद्र (एडी बेसिक), वीरेंद्र शर्मा खंड शिक्षा अधिकारी के साथ अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। अतिथिगणों ने इस कार्य की सराहना की और इस बात का आश्वासन दिया कि भविष्य में भी हर प्रकार का सहयोग शिक्षा विभाग द्वारा प्रदान किया जाएगा।

बताते चलें कि वित्त वर्ष 2021 में वर्ल्ड विजन द्वारा चार कमरों और बरामदे के साथ इस भवन का निर्माण किया गया। इसकी कुल लागत 37 लाख रुपए है। इस इमारत का आकार 2078 वर्ग फुट है, इसके साथ ही वर्ल्ड विजन इंडिया आगरा ADP ने 308 फ़ीट की ऊंचाई वाली स्कूल बाउंड्री का निर्माण कराया। यह निर्माण कार्य फरवरी 2021 में शुरू हुआ और सितंबर 2021 में पूर्ण हुआ।

इस कार्यक्रम के दौरान वर्ल्डविजन आगरा के प्रबंधक बेनी के जे, शीला डंगवाल, साइमन, सुमित, बॉबी, जमीला, ममता, आयशा, वन्दना, साहिल, मनीष, सुशांत, कपिल, रविंद्र आदि उपस्थित रहे।

Related Articles