Home » दो दिन पहले गायब हुए युवक का कूड़े के ढेर में मिला शव, इस कारण हुई हत्या

दो दिन पहले गायब हुए युवक का कूड़े के ढेर में मिला शव, इस कारण हुई हत्या

by pawan sharma

आगरा। दो दिन पहले गायब हुए युवक चन्द्रपाल की रेलवे ट्रैक के पास लाश मिलने से सतोली मोहल्ले में हड़कंप मच गया। घर से चंद कदमों की दूरी पर कूड़े के ढेर में युवक के शव को दबाया गया। 2 दिन पहले मृतक के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके आधार पर काफी खोजबीन के बाद क्षेत्रीय पुलिस ने कूड़े के ढेर से मृतक का कंकाल बरामद किया और उसे पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया, जहां उसकी पहचान चंद्र पाल के नाम से हुई।

घटना एत्मादपुर नगर के सतोली मोहल्ले की है। जानकारी के मुताबिक 17 अक्टूबर को 38 वर्षीय चंद्रपाल पुत्र करन सिंह गायब हो गया था। घर ना लौटने पर परेशान परिजनों ने एत्मादपुर थाने में उसकी गुमशुदगी और हत्या की आशंका को लेकर तहरीर दी थी इस तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी अशोक पुत्र जगदीश दिवाकर को अपनी गिरफ्त में लिया और उससे पूछताछ की जिसके बाद आरोपी द्वारा खुलासा किया गया और देर रात को घर से चंद कदम दूरी पर रेलवे ट्रैक के पास कूड़े के ढेर से चंद्रपाल के शव को बरामद किया गया।

आरोपी अशोक मृतक का ही पड़ोसी है। आरोपी के दिए गए बयान के मुताबिक उसने अवैध संबंधों के चलते उसकी हत्या की थी और साक्ष्य मिटाने के साथ साथ अपना जुर्म छुपाने के लिए कूड़े के ढेर में उसने चंद्रपाल के शव को दबा दिया था लेकिन पुलिस ने पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया और मृतक की पत्नी को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

Related Articles

Leave a Comment