Home » मामूली विवाद में दो पक्षों में टकराव, पथराव में छात्र घायल

मामूली विवाद में दो पक्षों में टकराव, पथराव में छात्र घायल

by pawan sharma

आगरा। थाना एमएम गेट के मोती कटरा इलाके में चाऊमीन खाने गए दो युवक आपस में भिड़ गए। एक युवक ने दूसरे युवक को जमकर पीटा। इतना ही नहीं दोनों पक्षों के लोग अपने साथियों के साथ आमने सामने आ गए और जमकर पथराव हुआ। पथराव की सूचना मिलते ही कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया।

गुरुवार देर शाम थाना एम एम गेट के मोती कटरा इलाके में एक ठेल पर चाऊमीन खाने के दौरान किसी मामूली बात को लेकर कर दो युवक आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि पिटने वाला युवक आगरा कॉलेज का छात्र है। घटना की सूचना छात्र ने अपने साथियों को दी। सभी छात्र इकट्ठे होकर मौके पर पहुंचे। वहीं दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ। पथराव में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। विवाद को बढ़ता देख इलाकाई लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

पथराव की सूचना मिलते ही कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। पुलिस ने छात्रों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Comment