आगरा। उत्तर प्रदेश सरकार में समाज कल्याण विभाग में मंत्री और आगरा से छावनी विधायक डॉक्टर जी एस धर्मेश भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। आज मंगलवार दोपहर को उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी कि उनकी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, पिछले दिनों जो भी संपर्क में आए हो वे भी अपनी जांच करा लें और खुद को होम आइसोलेट कर लें। इससे पहले आगरा में राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ चुकी है।
राज्यमंत्री डॉ जी एस धर्मेश लखनऊ गए थे, वहां उनका एंटीजन टेस्ट हुआ था। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद फेसबुक के माध्यम से उन्होंने यह जानकारी दी है। इससे पहले राज्यमंत्री की फ्लीट गाड़ी चलाने वाला ड्राइवर भी कोरोना संक्रमित हो चुका है। तब भी राज्यमंत्री ने अपनी जांच कराई थी लेकिन तब रिपोर्ट नेगेटिव थी।
राज्यमंत्री डॉ धर्मेश की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनके समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है।