Home » फौजी हवलदार ने बचाई घायल युवक की जान, ताज रोड़ पर टक्कर मार भाग गया कार सवार

फौजी हवलदार ने बचाई घायल युवक की जान, ताज रोड़ पर टक्कर मार भाग गया कार सवार

by pawan sharma

Agra. भारतीय फौज 60 पैरा फील्ड हॉस्पिटल के हवलदार सुजीत कुमार सिंह ने 21 वर्षीय युवक अमित कुमार की जान बचाई। अमित कुमार निवासी सुलतानपुरा जो दो पहिया वाहन पर जा रहे थे, ताज रोड पर एक इको कार जो ड्राइविंग स्कूल की थी उसने टक्कर मार दी जिससे अमित घायल हो गए। कार सवार युवक को घायल अवस्था में छोड़ कर भाग गया।

अपनी ड्यूटी खत्म करके घर जा रहे 60 पैरा के हवलदार सुजीत कुमार सिंह ने एक्सिडेंट की गंभीरता को देखा। इंसानियत के नाते तत्काल एक्शन लेते हुए अमित कुमार को 60 पैरा के फील्ड हॉस्पिटल ले आए। अमित कुमार को फ़र्स्ट ऐड की जरूरत को समझते हुए इलाज शुरू किया

एक्सिडेंट के कारण अमित कुमार का जबड़ा टूट गया था उसके कारण जीभ अंदर जा रही थी जिसके कारण सांस नली ब्लॉक हो रही थी। हवलदार सुजीत कुमार ने दांत विभाग के साथियों के साथ मिलकर जीभ और जबड़े को स्थिर किया, जिसकी वजह से अमित कुमार की जान को बचाया।

गोल्डन पीरियड में कार्यवाही

भारतीय फौज -60 पैरा के हवलदार सुजीत कुमार ने एक्सीडेंट के बाद “गोल्डन पीरियड” में सूझबूझ व इंसानियत दिखाते हुए और संकट के समय भारतीय फौज की परंपरा का निर्वाह करते हुए अमित कुमार को मेडिकल हेल्प उपलब्ध कारवाई। सूप्रीम कोर्ट का आदेश है कि एक्सीडेंट होने पर जन सामान्य, घायल की मदद करें। यह बहुत कम देखने को मिलता है। अगर एक्सिडेंट के तुरंत बाद इलाज मिल जाए तो कम जनहानि होती है, इसको ही गोल्डेन पीरियड कहते हैं।

युवक अमित कुमार की जीभ और जबड़ा रिस्टोर समय पर करना जरूरी था। अमित कुमार के रिब, कोलर बोन और जबड़े में फ्रेक्चर हो गया था। फ़र्स्ट ऐड देकर हालत स्थिर करने के बाद अमित कुमार को आगे के इलाज के लिए एस एन मेडिकल कॉलेज आगरा में भर्ती कराया है। अब अमित कुमार ठीक हैं और हवलदार सुजीत कुमार सिंह को भगवान के द्वारा भेजी गयी कृपा मान रहे हैं।

Related Articles

Leave a Comment