आगरा। ब्रहमा कुमारिज के कमला नगर केन्द्र मे मातृत्व दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मजिस्ट्रेट नितिकाजी ने दीप प्रज्वलित कर किया।
उन्होंने कहा कि मॉ बनने के बाद नारी का जीवन बदल जाता है और बच्चो से विशेष आग्रह किया कि सिर्फ एक दिन ही नहीं माँ के साथ रोजाना समय बितायें। आर बी एस कालेज की पूर्व प्रधानाचार्य सुषमा जी ने कहा कि विदेशी संस्कृति में माँ का सच्चा चरित्र नही दिखता। वही ललित कला की प्रोफेसर रेखा जी ने माँ पर कविता पढ़ी। शिक्षक बरखा एवं मीरा जी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इंजीनियर और राष्ट्रीय नृत्यांगना श्वेता सागर ने माँ को समर्पित कथक नृत्य और शिक्षक हरिदत्त शर्मा ने गीतों से भावविभोर किया जिसमे उनका साथ दिया छात्र अनमोल ने। सभी माताओं का पटका पहना कर सम्मान किया गया और ईश्वरीय सौगात भी भेंट की गई ।
संचालन बीके मंजरी ने बहुत ही कुशलता पूर्वक किया। बीके शीला एवं बीके अश्वना ने बधाई थी। बीके रामेश्वरम, शंभू, घनश्याम, तरुण, विभोर, बीके पावनी की उपस्थिति रही ।