- जिंगल बैल्स स्कूल ट्रान्स यमुना कॉलोनी का 17 वां वार्षिकोत्सव सम्पन्न
आगरा। सनातन संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए जिंगल बैल्स स्कूल ट्रान्स यमुना के बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। गुरुवार को वाटरवक्र्स स्थित अतिथिवन में जिंगल बैल्स स्कूल ट्रान्स यमुना कॉलोनी का 17 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। प्रबंधक बीरेंद्र अग्रवाल ने मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। गणपति एवं सरस्वती वंदना की प्रस्तुति से बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुयी। वार्षिक समारोह में बच्चों द्वारा रंगा− रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। जिसमें वृद्धों की सेवा, पर्यावरण की रक्षा आदि प्रस्तुतियां प्रमुख रहीं।
स्कूल की कॉर्डिनेटर रितु अग्रवाल ने कहा कि बच्चों के उत्साहवर्धन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का विशेष योगदान रहता है। उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा और एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रूप देते हैं। इसलिए समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। प्रबंधक बीरेंद्र अग्रवाल ने प्रस्तुति देने वाले बच्चों का प्रमाण पत्र देकर उत्साह वर्धन किया। उन्होंने बताया कि विद्यालय में सभी बच्चों को हाइटेक एजूकेशन शिक्षा प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदान की जा रही है।
आयोजन की व्यवस्थाएं बबिता, दीक्षा, सोनम, हिमांशी, भार्गवी आदि ने संभाली। संचालन पूजा, नीरू, तनु शर्मा ने किया।