आगरा रेल मंडल की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छ्ता अभियान पखवाड़े का राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर समापन हो गया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में रेलवे की ओर से नुकड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस नुकड़ नाटक को रंगमंच से जुड़े रेल कर्मचारियों ने तैयार किया था और इस नाटक में पात्रों का मंचन भी उन्होंने ही किया। नाटक की शुरुआत करने से पहले डीआरएम रंजन यादव ने आगरा कैंट स्टेशन पर ही सभी के साथ बापू की जयंती मनाई और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।
रेलयात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाने और बापू के आदर्शों को जन जन तक पहुँचाने के लिए रेल कर्मचारियों ने नाटक मंचन किया। इस नाटक में एक रेल कर्मचारी ने बापू के स्वरूप को धारण किया। महात्मा गांधी के स्वरूप को धारण करे इस रेल कर्मचारी को जिसने देखा स्तब्ध रह गये। रास्ट्रपितावके स्वरूप को धारण करने वाले रेल कर्मचारी ने नुकड़ नाटक के माध्यम से उनके विचारों को सभी के सामने रखा और उन पर चलने की अपील की। नाटक के माध्यम से स्वच्छ्ता पर जोर दिया गया। सभी ने रेलयात्रियों को स्टेशन, रेल और अपने घर को स्वच्छ रखने का संदेश दिया।
स्वच्छ्ता को लेकर आयोजित हुए नाटक के समापन के बाद डीआरएम रंजन यादव ने सभी को दिलाई गंदगी न करने की शपथ दिलाई गई। डीआरएम रंजन यादव ने बताया कि पिछले कई दिनों से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को समर्पित स्वच्छ्ता पखवाड़ा चल रहा था जिसका आज समापन हो गया है। समापन पर रेल कर्मचारियों ने नुकड़ नाटक के माध्यम से रेल यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाया और उनके विचारों को सभी के सामने रखा।