मथुरा। गोवर्धन चौराहे पर स्थित टैगोर बस्ती में रहने वाले गरीब बच्चों के चेहरे पर उस समय खुशी देखने की मिली जब सेंटा को उन्होंने अपने बीच पाया। सेंटा को अपने बीच देखकर बच्चे उत्साहित होकर अपनी विश पूरी होने की प्रार्थना करने लगे तो सेंटा ने भी बच्चों को गिफ्ट एवं चॉकलेट बांटे और उसके साथ मास्क भी वितरित किये। सेंटा से उपहार पाकर बच्चें खुशी से फूले नहीं समाये।
कोरोना संक्रमण के कारण क्रिसमस की रौनक फीकी न पड़ जाए और बच्चे सेंटा के उपहारों का इंतजार ही न करते रहे इसको लेकर चाइल्ड लाइन सदस्य अंकित कुमार सेंटा का रूप धारण कर अचानक से ही टैगोर बस्ती में पहुँच गए। सेंटा को अपने बीच देख बच्चों ने सेंटा को घेर लिया और उनके साथ क्रिसमस मनाया तो वहीं बच्चों को प्यार करने वाले सेंटा ने बच्चों को मास्क, गिफ्ट एव चॉकलेट दी। सेंटा ने बच्चों से कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए मास्क पहना और कोई भी समस्या होने पर तत्काल 1098 पर फोन करने की अपील की।
चाइल्ड लाइन निदेशक संजय कुमार ने बताया कि बच्चों का सेंटा से बहुत लगाव है, इसलिए चाइल्ड लाइन सदस्य अंकित बच्चों के बीच सेंटा बनकर पहुँचे और गिफ्ट व चॉकलेट वितरित कर क्रिसमस मनाया। कोरोना संक्रमण के मामले ठंड में बढ़ने की खबरे हैं इसलिए सेंटा ने बच्चों को मास्क बांटकर कोरोना से बचाव के नियम के पालन करने के लिए प्रेरित किया है। बच्चों द्वारा सेंटा कि बात को ध्यान से सुना गया और इस पर अमल करने की बात कही।
कोऑर्डिनेटर चाइल्ड लाइन नरेन्द्र परिहार ने बताया कि चाइल्ड लाइन सदस्य ने सेंटा के रूप प्रभु ईशा मसीह के गुणों के बारे में बच्चो को जानकारी दी। साथ ही बताया कि हमें कभी भी बुराई के सामने झुकना नहीं चाहिए अपितु उसका सामना करना चाहिए। बच्चो को ऑनलाईन पढ़ाई के दौरन अन्य किसी अनजान लिंक को न खोलने, किसी भी अनजान फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट न करना आदि का ध्यान रखने की बात भी कही।