Home » सूर्य देव के निकलने के बाद भी आगरा में गलन बरकरार, कक्षा 12 तक सभी स्कूल 13 जनवरी तक हुए बंद

सूर्य देव के निकलने के बाद भी आगरा में गलन बरकरार, कक्षा 12 तक सभी स्कूल 13 जनवरी तक हुए बंद

by pawan sharma

Agra. बुधवार को भले ही मौसम खुल गया हो और सूर्य देव शाम तक दर्शन देते रहे हो लेकिन इस बीच चल रही ठंड हवाओं ने गलन भरी सर्दी को बरकरार रखा। इस बीच जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों के हित में एक बार फिर स्कूलों की छुट्टियों को बढ़ा दिया गया है। जिला प्रशासन की ओर से कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल अब 13 जनवरी तक बंद रहेंगे। यह आदेश सरकारी और कॉन्वेंट सभी स्कूलों पर लागू होगा।

आपको बता दे चलें कि इस समय गलन भरी सर्दी से सभी की मुश्किलें बढ़ गयी है। पिछले कई दिनों से आगरा में गलन बनी हुई थी। बुधवार को सूर्य देव के सुबह ही दर्शन हुए और शाम तक होते रहे। धूप भी निकल आई लेकिन सर्द हवाओं ने गलन को बरकरार रखा। ऐसे में जिला प्रशासन ने एक बार फिर बच्चों के अवकाश में बढ़ोतरी कर दी। कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालयों की छुट्टी बढ़ा दी गयी। अब सभी विद्यालय 13 जनवरी तक बंद रहेंगे तो वहीँ 14 जनवरी को संक्रांति की छुट्टी रहेगी। अब स्कूल 15 को ही खुलेंगे।

इससे पहले जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल को 10 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए थे। आज आये नए आदेश में कहा गया है कि अगर स्कूल द्वारा आदेश की अवेहलना की गई तो सख्त कार्यवाही होगी।

Related Articles

Leave a Comment