Home » दिल्ली स्वास्थ्य विभाग टीम का आगरा में औचक निरीक्षण, अस्पताल में गंदगी देख लगाई फ़टकार

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग टीम का आगरा में औचक निरीक्षण, अस्पताल में गंदगी देख लगाई फ़टकार

by admin

Agra. आगरा के जिला अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया जब दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की टीम आगरा की जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंची। निरीक्षण टीम को देखकर जिला अस्पताल के अधीनस्थों और अधिकारियों में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की यह टीम विशेष रूप से डेंगू की व्यवस्था को परखने के लिए जिला अस्पताल पहुंची थी।

डेंगू वार्ड में मिली गंदगी

इस मौसम में डेंगू का प्रकोप अधिक रहता है। इसीलिए स्वास्थ विभाग की टीम भी सक्रिय हैं। जिला अस्पताल में भी स्वास्थ विभाग की टीम का औचक निरीक्षण डेंगू को लेकर था। जैसे ही टीम जिला अस्पताल के अलग से बने डेंगू वार्ड में पहुंची, वहां पर उन्हें गंदगी से दो-चार होना पड़ा। डेंगू वार्ड में गंदगी देखकर टीम के होश उड़ गए। उन्होंने वहां मौजूद कर्मचारियों और साथ में चल रहे जिला अस्पताल के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।

वार्ड में एक मरीज था भर्ती

औचक निरीक्षण के दौरान डेंगू वार्ड में एक मरीज भर्ती मिला था, जिसका उपचार चल रहा था। इसको लेकर जिला अस्पताल के सीएमएस ए के अग्रवाल ने बताया कि जो मरीज भर्ती है उसमें अभी डेंगू की पुष्टि नहीं हुई है। इसलिए यह नहीं कह सकते कि वह डेंगू का मरीज है, अभी जांच पड़ताल की जा रही है।

अन्य वार्डों का भी निरीक्षण

स्वास्थ्य विभाग की इस विशेष टीम ने डेंगू वार्ड के बाद जिला अस्पताल में बने पीकू वार्ड का भी निरीक्षण किया। यहां पर उन्होंने व्यवस्थाओं को देखा, साथ ही पीकू वार्ड में जो मेडिकल उपकरण और मशीनें लगी है, वह काम कर रही है या नहीं उसको चेक किया। मेल और फीमेल वार्ड को भी देखा गया, साथ ही जिला अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं को और बेहतर व्यवस्थाओं को और ज्यादा दुरुस्त करने के निर्देश जारी किए गए।

विशेष टीम सौंपेगी अपनी रिपोर्ट

स्वास्थ्य विभाग की यह विशेष टीम अपने आला अधिकारियों को जिला अस्पताल की हकीकत की रिपोर्ट सौंपेगी। मुमकिन है कि रिपोर्ट मिलने के बाद जिला अस्पताल के चिकित्सा अधिकारियों और कर्मचारियों पर गाज भी गिर सकती है।

सीएमएस ने माना वार्ड में थी गंदगी

जिला अस्पताल के सीएमएस ए के अग्रवाल का कहना था कि जो विशेष टीम स्वास्थ विभाग की आई थी, वह डेंगू की व्यवस्थाओं को परखने के लिए आई थी। जिला अस्पताल में डेंगू के मरीजों को किस तरह का इलाज दिया जा रहा है और किस तरह की व्यवस्था है, उन्होंने सभी व्यवस्था देखी। साथ ही वार्ड में जो गंदगी मिली उसके लिए फटकार भी लगी है। गंदगी कैसी थी, सफाई क्यों नहीं हुई, इसकी वह जांच कराएंगे।

Related Articles

Leave a Comment