‘कमाठीपुरा’ वेब सीरीज हाल ही में रिलीज होने वाली है। यह वेब सीरीज मुंबई के रेड लाइट एरिया पर फिल्माई गई है। वेब सीरीज में मुख्य भूमिका तनुज विरवानी और मीरा चोपड़ा निभा रहे हैं। इस वेब सीरीज में प्रियंका चोपड़ा की बहन मीरा चोपड़ा इंस्पेक्टर के रोल में नजर आएंगी वहीं तनुज विरवानी की बात करें तो वे इस वेब सीरीज में विलेन का रोल निभा रहे हैं।
मीरा और तनुज की यह वेब सीरीज ‘अन्तर्राष्ट्रीय वूमेंस डे’ के अवसर पर रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म देह व्यापार में लिप्त महिलाओं पर आधारित है ,इसीलिए इस फिल्म के रिलीज होने के लिए अंतरराष्ट्रीय वूमेंस डे का दिन चुना गया।
मीरा ने लाइव बातचीत में मीडिया के माध्यम से कहा, ‘मैं चाहती हूं कि इस महिला दिवस के मौके पर सरकार देह व्यापार के बिजनस को लीगल कर दे, यदि किसी भी कारण वश सरकार प्रॉस्टिट्यूशन को वैध नहीं कर सकती तो फिर देह व्यापार करने वाली महिलाओं को सरकारी भत्ता मुहैया करवाए।’
गौरतलब है कि देश का दूसरा सबसे बड़ा रेड लाइट एरिया कमाठीपुरा में हजारों सेक्स वर्कर्स बदतर जिंदगी बिता रहीं हैं। हालांकि इस एरिया को अंग्रेजों ने अपने सैनिकों के लिए कंफर्ट जोन के रूप में तैयार करवाया था लेकिन यह जगह सेक्स वर्कर्स के लिए किसी नर्क से कम नहीं है सन 1980 में अमेरिकी फोटोग्राफर मैरी ऐलन मार्क ने कमाठीपुरा की लाइफ को कैमरे में कैद किया था जिससे मालूम चल सका था कि कितनी प्रताड़ना उन्हें झेलनी पड़ती है। कमाठीपुरा इन दिनों ह्यूमन ट्रैफिकिंग का अड्डा बनता जा रहा है।