Home » मैक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर मौत, मैक्स चालक फ़रार

मैक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर मौत, मैक्स चालक फ़रार

by admin

फतेहाबाद। डॉकी थाना क्षेत्र के ग्राम हिंगोटिया के पास आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे सर्विस रोड पर आगरा की ओर से आ रहे एक बाइक सवार को समोगर की ओर से आई एक मैक्स जीप ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मैक्स चालक मैक्स छोड़कर भाग गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहाबाद के ग्राम ईधोंन निवासी पूरन सिंह (उम्र 22 वर्ष, पुत्र मुन्नीलाल) आगरा की ओर से बाइक से आ रहा था। अपनी बुआ के घर डौकी थाना क्षेत्र के ग्राम बत्तीसा जा रहा था। हिंगोट खेड़िया के पास सर्विस रोड पुलिया से समोगर की ओर से आई एक मैक्स ने उसकी बाइक में सीधे टक्कर मार दी, जिससे हेलमेट पहनने के बावजूद पूरन की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी पर पुलिस ने मैक्स जीप को अपने कब्जे में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Related Articles