Home » DEI के नाट्य महोत्सव में छाई गिरीश कर्नाड और रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की कहानी

DEI के नाट्य महोत्सव में छाई गिरीश कर्नाड और रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की कहानी

by admin

आगरा। दयालबाग एजुकेशनल इंस्टिट्यूट, दयालबाग आगरा में चल रहे त्रिदिवसीय वार्षिक नाट्य महोत्सव का दूसरा दिन बेहद महत्वपूर्ण रहा। नाटक का आरंभ अंग्रेज़ी विभाग की छात्राओं द्वारा गिरीश कर्नाड द्वारा रचित हय वदन नाटक के अंग्रेज़ी अनुवाद ‘द क्वेस्ट ऑफ कम्प्लीटनेस’ से हुआ जिसमें श्रुति बंसल (पद्मिनी) ने मुख्य किरदार के रूप में शानदार प्रस्तुति दी।

इसके साथ ही हिंदी नाट्य प्रस्तुति में गिरीश कर्नाड द्वारा ही रचित नाटक नागमण्डल में अभिषेक उपाध्याय द्वारा अभिनीत नाग का किरदार लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया। आज के नाटक का मुख्य आकर्षण अभियांत्रिकी संकाय के छात्रों द्वारा अभिनीत रामधारी सिंह दिनकर द्वारा रचित नाटक रश्मिरथी रहा जिसने खूब वाहवाही बटोरी। दानवीर कर्ण की कहानी को जिस जीवंतता के साथ प्रस्तुत किया गया लोगों के बीच बेहद खास रहा।

कार्यक्रम में प्रेम प्रशांत राधास्वामी सत्संग अध्यक्ष, प्रो. एस पी सिंह प्राचार्य सेंट जोंस कॉलेज आगरा, डीजी राव डीईआई सांस्कृतिक कार्यक्रम समन्वयक, हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. शर्मिला सक्सेना, संस्कृति विभागाध्यक्ष प्रो. अगम कुलश्रेष्ठ, प्रो. लोवलीन मल्होत्रा, नमिता भाटिया, डॉ. नमस्या इत्यादि की उपस्थिति रही।

Related Articles