आगरा। आगरा डायरी और मून नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से आगरा पत्रकारिता जगत में एक नया कीर्तिमान स्थापित करने वाले एवं वर्तमान महापौर प्रतिनिधि राजीव दीक्षित की माता जी का आज सुबह निधन हो गया है। यह जानकारी होते ही पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के मुताबिक उनकी माताजी पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थी। आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। राजीव दीक्षित की माताजी के निधन की खबर सुनकर पत्रकारिता जगत के साथ-साथ सामाजिक, धार्मिक एवं राजनीतिक संगठन से जुड़े प्रतिनिधि और शहर के संभ्रांत नागरिकों का बलकेश्वर स्थित उनके आवास पर पहुंचना शुरू हो गया है तो वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से कई लोग अपनी संवेदनाएं प्रकट कर रहे हैं।
उनकी शव यात्रा महापौर प्रतिनिधि राजीव दीक्षित के निवास आदर्श नगर, बलकेश्वर से शाम 7 बजे मोक्षधाम बल्केश्वर घाट के लिए प्रस्थान करेगी।