Home » विकास कार्य न होने से मलपुरा थाना के सामने सामूहिक आत्मदाह की दी चेतावनी, आगरा प्रशासन में हड़कंप

विकास कार्य न होने से मलपुरा थाना के सामने सामूहिक आत्मदाह की दी चेतावनी, आगरा प्रशासन में हड़कंप

by admin
Due to lack of development work, there was a warning of mass self-immolation in front of Malpura police station, stir in Agra administration

आगरा। मलपुरा थाना क्षेत्र के अंदर धनोली सिरोली गांव में भीषण जलभराव, गंदगी का अंबार और नाला निर्माण की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से गांववासी किसान नेता सावित्री चाहर के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना कर रहे हैं। पिछले दो दिन पूर्व गांव में पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने गांव वालों को विश्वास दिलाया कि जल्द ही उनकी मांग पूरी कर ली जाएगी। मगर गांव वालों ने ऐलान कर दिया है कि जब तक जिला प्रशासन आगरा लिखित तौर पर नहीं देगा या फिर नाला निर्माण का कार्य शुरू नहीं कराया जाएगा तब तक यह धरना अनिश्चितकालीन चलता रहेगा।

धनौली सिरोली गांव में नाला निर्माण की मांग को लेकर धरने पर बैठे लोग अब जिला प्रशासन आगरा को सीधी चेतावनी दे रहे हैं। यहां बैठे लोगों ने साफ कर दिया है कि अगले दो दिन के अंदर अगर जिला प्रशासन आगरा ने विकास कार्य शुरू नहीं कराया, नाला निर्माण और नाला खुदाई का कार्य शुरू नहीं हुआ तो गांव वाले थाना मलपुरा के सामने सामूहिक आत्मदाह करेंगे।

Due to lack of development work, there was a warning of mass self-immolation in front of Malpura police station, stir in Agra administration

थाने के सामने सामूहिक आत्मदाह की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। गांव वाले जहां जिला प्रशासन आगरा को चेतावनी दे रहे हैं तो वहीं थाना मलपुरा पुलिस को भी ललकारा जा रहा है। नाला निर्माण एवं नाला खुदाई का कार्य न कराने के एवज में सामूहिक आत्मदाह की चेतावनी देने वाले आचार्य आनंद पंडित ने साफ कर दिया है कि यह लड़ाई अब लंबी लड़ी जाएगी।

एक तरफ जिला प्रशासन जल्द निर्माण कराने का आश्वासन दे रहा है तो दूसरी तरफ धरने में शामिल लोग सामूहिक आत्मदाह की चेतावनी दे रहे हैं। अब देखना होगा कि इस मामले में प्रशासन क्या कदम उठाया है।

Related Articles