Home » 5 अप्रैल से 10 मई तक बंद रहेगा मदिया कटरा आरओबी, रूट होगा डायवर्ट

5 अप्रैल से 10 मई तक बंद रहेगा मदिया कटरा आरओबी, रूट होगा डायवर्ट

by admin
Madia Katra ROB will be closed from April 5 to May 10, the route will be diverted

आगरा। डबल स्टैक कंटेनर ट्रेन के संचालन के लिए रेलवे द्वारा मदिया कटरा आरओबी को ऊंचा किया जाना है। इसके लिए रेलवे ने प्रशासन से 36 दिन का ब्लॉक मांगा था। प्रशासन ने यातायात पुलिस की रिपोर्ट के बाद आरओबी को पांच अप्रैल से 10 मई तक बंद रखने की अनुमति प्रदान कर दी है। पांच अप्रैल को आरओबी को बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में मदिया कटरा से होकर गुजरने वाले हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पडे़गा।

दिल्ली-मुंबई रेल लाइन पर डबल स्टैक कंटेनर ट्रेन का संचालन होना है। ऐसे में आगरा में राजा मंडी स्टेशन के मदिया कटरा और किदवई पार्क आरओबी बाधा बन रहे हैं। दोनों आरओबी की ऊंचाई बढ़ानी है। इसके रेलवे ने प्रशासन से पिछले साल 25 नवंबर से 30 दिसंबर तक ब्लॉक मांगा था, लेकिन उस समय प्रशासन ने आरओबी को बंद करने की अनुमति प्रदान नहीं की थी। अब रेलवे द्वारा प्रशासन से फिर से अनुमति मांगी गई थी, इस पर प्रशासन ने पांच अप्रैल से 10 मई तक आरओबी को बंद रखने की अनुमति प्रदान कर दी है। आरओबी से होकर गुजरने वाले वाहनों को डायवर्ट होकर गुजारा जाएगा।

यह रहेगा रूट डायवर्जन –

  • हरीपर्वत चौराहा की ओर से आने वाले सभी वाहनों को आरबीएस कालेज के सामने से होकर खंदारी चौराहा होकर जाएंगे।
  • लोहामंडी की ओर से हरीपर्वत चौराहा की ओर जाने वाले वाहन अब लोहामंडी से सेंट जोंस चौराहा होकर जाएंगे।
  • भावना स्टेट से हरीपर्वत चौराहा की तरफ होकर आने वाले वाहन को मदिया कटरा से तोता ताल होते हुए सेंट जोंस चौराहा होकर गुजारा जाएगा।

Related Articles