Home » पानी पर विवाद, जंग के आसार

पानी पर विवाद, जंग के आसार

by pawan sharma

आगरा। पानी के लिए अक्सर लड़ाई हुई है यह तो आपने सुना होगा लेकिन अगर कोई पानी का निकास करना चाहे और उस पर विवाद उत्पन्न हो, ऐसा पहली बार सुनने को मिल रहा है। यह कोई किताबी कहानी नहीं है बल्कि थाना डौकी के अंतर्गत आने वाले दो गांव गढ़ी किसन और उदयराज पूरा की कहानी है। जहां गढ़ी किसऩ गांव के लोगों ने ऐलान कर दिया है कि उनके गांव की पोखर में दूसरे गांव का नाला नहीं डाला जाएगा इस ऐलान से दोनों गांव में तनाव की स्थिति देखने को मिल रही है।

गढ़ी किसन गांव में बरसों पुरानी पोखर है। इस गांव का गंदा पानी इस पोखर में एकत्रित होता है। लेकिन पिछली बरसात के दौरान यह पोखर पानी से लबालब भर गई थी और पोखर का पानी गांव के साथ-साथ लोगों के घरों में घुस गया था। जिसके कारण लोगों के घरों में दरारें आ गई और कई घर टूट गए थे।

यह स्थिति तब थी जब इस पोखर में एक गांव का पानी एकत्रित होता था लेकिन जब दूसरे गांव का नाला भी पोखर गिरेंगा तो क्या स्थिति होगी। जो गढ़ी किसन गांव के वाशिंदों की चिंता का विषय बना हुआ है। इसलिए गढ़ी किसन गांव के वाशिंदों ने साफ कर दिया है कि दूसरे गांव का नाला इस पोखर में नहीं गिरने दिया जाएगा। इसके लिए गांव से लेकर मुख्यमंत्री स्तर तक की लड़ाई का ऐलान कर दिया है।

Related Articles

Leave a Comment