Home » हेड कांस्टेबल ऋषि कुमार को नम आंखों से दी गयी विदाई, सड़क हादसे में हुई थी मौत

हेड कांस्टेबल ऋषि कुमार को नम आंखों से दी गयी विदाई, सड़क हादसे में हुई थी मौत

by pawan sharma

Agra. पोस्टमार्टम होने के बाद जैसे ही हेड कांस्टेबल ऋषि कुमार का पार्थिव शरीर जीआरपी लाइन लाया गया तो सभी अधिकारियों और अधीनस्थों की आंखें नम हो गई। सभी ने एक-एक करके हेड कांस्टेबल ऋषि कुमार को श्रद्धांजलि दी और फिर नम आंखों से विदाई दी। इस दौरान हर कोई ऋषि कुमार की सरल और सौम्य स्वभाव की तारीफ करता हुआ नजर आया। ऋषि कुमार जीआरपी आगरा कैंट थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे।

बीती रात आगरा के फतेहाबाद क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर जीआरपी सिपाही ऋषि कुमार की कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में सिपाही बुरी तरह घायल हो गए। घटना की जानकारी होने पर पुलिस टीम मौके पर पहुँची और उन्हें तत्काल उपचार के लिए लिए अस्पताल लेकर आई लेकिन रास्ते में ही वह जिंदगी की जंग हार गए।
हादसे में सिपाही की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। 

मैनपुरी के थाना किशनी के नगला धूपबत्ती निवासी ऋषि कुमार पुत्र रमेश कुमार जीआरपी में सिपाही थे। बताया गया है कि वे बीती रात अपनी कार से आगरा आ रहे थे। किलोमीटर 12.8 के पास रात 10:00 बजे अज्ञात वाहन ने उनकी कार में टक्कर मार दी, जिससे ऋषि कुमार बुरी तरह घायल हो गए। सूचना पर यूपीडा सहित थाना डौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में मौत हो गई।

इस समय ऋषि कुमार जीआरपी कैंट पर तैनात थे। पुलिस की जो अधिकारियों द्वारा ऋषि कुमार के परिजनों को इस हादसे की सूचना दी गई जिसके बाद पूरे परिवार में कोहरा मच गया। जीआरपी ऋषि कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

ऋषि कुमार का पार्थिव शरीर जैसे ही जीआरपी लाइन लाया गया वहां श्रद्धांजलि देने के लिए आला अधिकारियों के साथ-साथ अधीनस्थ और उनके मिलने वाले पहुंच गए। सभी ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित किए और नम आंखों से उन्हें विदाई दी।

Related Articles

Leave a Comment