Home » ढोल नगाड़ों संग धूमधाम से निकाली गई भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा, फूल बांग्ला का आयोजन

ढोल नगाड़ों संग धूमधाम से निकाली गई भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा, फूल बांग्ला का आयोजन

by admin

आगरा। भगवान झूलेलाल के जयकारों का उद्घोष और भक्ति में झूमते गाते सैकड़ों श्रद्धालू। बहराणा साहब की पवित्र ज्योति के साथ ढोल नगाड़ों व बैंड बाजों की अगुवाई में शिवजी, मां दुर्गा, ब्रह्मा, विष्णु महेश के दरबार की आकर्षक 11 झांकियां। कुछ ऐसा ही भक्तिमय नजारा था जय झूलेलाल सिंधी पंचायत समिति व जयपुर हाउस सिंधी युवा सभा द्वारा आयोजित वरुणावतार भगवान झूलेलाल की भव्य शोभायात्रा का। शोभायात्रा का शुभारम्भ समिति के अध्यक्ष जीवतराम करीरा व महामंत्री शोभाराम पुरसनानी, कोषाध्यक्ष जयरामदास होतचंदानी, मेला संयोजक नरेन्द्र पुरसनानी, प्रकाश थावानी ने भगवान झूलेलाल की आरती कर व हरी झंडी दिखाकर किया।

झूलेलाल जयन्ती के उपलक्ष्य में आयोजित शोभायात्रा झूलेलाल भवन जयपुर हाउस से प्रारम्भ होकर आर्य समाज मंदिर, एडीए कार्यालय, अहिंसा पार्क, प्रभुनगर, बुर्जीवाला मंदिर भ्रमण करते हुए झूलेलाल भवन जयपुर हाउस पर सम्पन्न हुई। जहां भण्डारे व प्रसाद का आयोजन किया गया। शोभायात्रा का जगह-जगह सर्वसमाज द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

मीडिया प्रभारी रवि गिडवानी व अजय करीरा ने बताया कि जयपुर हाउस झूलेलाल मंदिर में प्रातः 7 बजे से भजन कीर्तन के साथ ही त्योहार का उत्सव प्रारम्भ हो गया। मंदिर में फूल बंगला व झांकिया सजाई गईं। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

कार्यक्रम में हीरालाल त्रिलोकानी, रमेश बालानी, सुरेश सीतलानी, टीकमदास धनवानी, ठाकुर आवतानी, जितेन्द्र त्रिलोकानी, कन्हैयालाल चंदानी, जीतू तुलस्यानी, विपिन करीरा, मन्नु मतलानी, भरत होतचंदानी, मनोज भाटिया, पंकज वाधवानी, हरीश धनवानी, गोपाल पुरसनानी, सोनू मनानी, हितेश वरियानी, दिनेश भागवानी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment