Home » सेल्फी प्वाइंट से शिल्पग्राम तक की वॉकथॉन में पुरुष धोती कुर्ता और महिलाएं साड़ी पहनकर दौड़ी

सेल्फी प्वाइंट से शिल्पग्राम तक की वॉकथॉन में पुरुष धोती कुर्ता और महिलाएं साड़ी पहनकर दौड़ी

by admin

• आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा ताज महोत्सव के तहत 3 किमी की वॉकथान का किया गया आयोजन
• मण्डलायुक्त ने किया उद्घाटन, दौड़ पूरी होने पर ढोल नगाड़ों से हुआ प्रतिभागियों का स्वागत
• हाथ में झंडा लेकर खूब लगे भारत माता के जयकारे

आगरा। पुरुषों के सिर पर पगड़ी और भारतीय परम्परागत परिधान धोती कुर्ता। वहीं महिलाओं ने साड़ी पहनकर ताज महोत्सव के तहत आयोजित वॉकथॉन में भाग किया और भारतीय संस्कृति और कला की सुन्दरता व प्रधानता को आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित वॉकथान में कुछ अलग अंदाज में प्रदर्शित किया। भारत माता के जयकारे और हाथों में लहराता तिरंगा, ढोल नगाड़ों पर नाचते गाते प्रतिभागी। जिसमें ब्रह्मकुमारी और शीरोज की एसिड अटैक सरवाइवर भी शामिल थीं।

आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा ताज महोत्सव के तहत सेल्फी प्वाइंट से शिल्पग्राम तक 3 किमी की वॉकथान का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 300 से अधिक धावकों ने भाग लिया। वॉकथॉन का शुभारम्भ मण्डलायुक्त ऋतु माहेश्वरी, विशिष्ट अतिथि डॉ. रंजना बंसल और एडिशनल कमिश्नर राजेश कुमार ने ध्वजारोहण करके दौड़ का शुभारंभ किया। शिवानी व डॉ. रचना अग्रवाल ने दौड़ प्रारम्भ होने से पूर्व वार्मअप कराया। वॉकथॉन में ब्रह्मकुमारीज, शीरोज संस्था की एसिड अटैक पीड़ित सहित विभिन्न संगठनों के लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया। ताजमहोत्सव में लोगों को आमंत्रित करने के साथ स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन दौड़ने का संदेश दिया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से फाउण्डेशन के अध्यक्ष डाॅ. विकास मित्तल, संदीप ढल, महेश सारस्वत, डाॅ. संजय गुप्ता, अजयदीप, डॉ. एम.एस लोधी, भारत सारस्वत, रचना अग्रवाल, माला राजपूत, अजय यादव, कमलकान्त, संकल्प आदि उपस्थित थे।

ये रही विजेता प्रतिभागी
दौड़ के दौरान, प्रथम तीन विजेताओं को तनेरिया साड़ी की तरफ से उपहार स्वरूप साड़ी प्रदान की गई। प्रथम स्थान पर राधा राजपूत, द्वितीय स्थान पर सोनम कुमारी और तृतीय स्थान पर डॉक्टर सपना गोयल रहीं।

3 मार्च को एकलव्य स्टेडियम से होगी 21 किमी की हॉफ मैराथन
आगरा स्पोर्ट्स फाउण्डेशन के अध्यक्ष डॉ. विकास मित्तल ने बताया कि 3 मार्च को एकलव्य स्टेडियन से 21 किमी की हॉफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर की दौड़ शामिल होंगी। आज आयोजित वॉकथॉन हॉफ मैराथन की तीसरी प्रोमो थी। जिसे ताजमहोत्सव के प्रति उत्साह व प्रचार के लिए आयोजित किया। वॉकथॉन में लगभग 300 से अधिक धावकों ने भाग लिया। हॉफ मैराथन में हजारों लोग भाग लेंगे। आगरा ताज हाफ मैराथन 2024 में भाग लेने के लिए, आप www.agrasportsfoundation.org पर पंजीकरण कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Comment