419
आगरा। ताजनगरी में रिश्वतखोर खाकी का एक और वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो में सिपाही चौराहे पर पैसा लेता साफ दिखाई दे रहा है।
जानकारी के मुताबिक वीडियो एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के रामबाग ओवर ब्रिज के नीचे का है। 1 मिनट के इस वीडियो में चौराहे पर तैनात सिपाही दलाल के जरिए खुलेआम रिश्वत ले रहा है।
हाथों में नोट गिनते रिश्वतखोर सिपाही का ये वीडियो पूरे शहर में वायरल हुआ है। बताया जाता है कि यह सिपाही आगरा के एसएसपी के स्पेशल फोर्स तैनात हैं जिसे चौराहों पर अतिक्रमण हटाने के लिए लगाया गया था।
इससे पहले भी एत्माद्दौला थाना क्षेत्र में कई बार सिपाहियों के रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुए हैं। बार बार चेतावनी के बावजूद भी पुलिस महकमे के सिपाही सुधरने का नाम नहीं ले रहे है।