Home » आवारा घूमते पशुओं से बढ़ रहीं है सड़क दुर्घटनाएं – अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत

आवारा घूमते पशुओं से बढ़ रहीं है सड़क दुर्घटनाएं – अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत

by pawan sharma

आगरा। सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं से आए दिन हादसे हो रहे हैं लेकिन जिस विभाग पर इन आवारा पशुओं को पकड़ने की जिम्मेदारी है वही विभाग आजकल कुंभकरण की नींद सोया हुआ है जिसके कारण लोगों का सड़क पर निकलना और वाहन चालकों का वाहन चलाना दूभर हो गया है। आवारा पशुओं की कि इस समस्या के समाधान के लिए अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के पदाधिकारी जब नगर निगम पहुंचे तो नगर निगम में कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं मिला।

यहां तक कि नगर आयुक्त भी वहां मौजूद नहीं थे जिससे नाराज सभी पदाधिकारियों ने नगर आयुक्त के कुर्सी पर आवारा पशु को पकड़ने और उचित समाधान की मांग को लेकर ज्ञापन चस्पा कर दिया। जैसे ही इसकी जानकारी अधीनस्थ अधिकारी को हुई तो आधुनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए और संस्था के पदाधिकारियों से ज्ञापन सौंपने का निवेदन किया जिसके बाद संस्था के पदाधिकारियों ने नगर आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा।

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के पदाधिकारियों का कहना है कि आवारा पशु सड़कों पर घूम रहे हैं जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। यहां तक की कुछ ऐसी घटनाएं हुई है जिसमें लोगों की मृत्यु तक हो गई है लेकिन विभाग इस पर कोई कार्यवाही करने को तैयार नहीं है। अगर विभाग ने इस ज्ञापन के बाद भी इन आवारा घुमते पशुओं के लिए कोई उचित कदम नहीं उठाया तो फिर वे उग्र प्रदर्शन को मजबूर होंगे।

वहीं ज्ञापन लेने वाले विभागीय अधिकारी ने भी निगम में नगर आयुक्त और अधीनस्थों के ना होने पर सफाई दी। उनका कहना था कि आज नगर विकास मंत्री आए हुए हैं जिसके कारण सारे अधिकारी उनके साथ हैं।

Related Articles

Leave a Comment