Agra. कोरोना संक्रमण के बीच कोविड मरीजों की जान बचाने के लिए ऑक्सिजन और रेमडेसिवर के साथ प्लाज्मा का भी प्रयोग किया जाता है। कोविड मरीजों के इलाज में प्लाज्मा की डिमांड बढ़ने के साथ-साथ अब प्लाज्मा की भी कालाबाजारी होने लगी है। ऐसी विषम परिस्थितियों में मरीज के तीमारदारों को प्लाज़्मा प्राप्त करने के लिए कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस परेशानी के बोझ को कम करने के लिए लोकहितम ब्लड बैंक कमलानगर ने बड़ी पहल की है जिससें मरीजों को तुरंत प्लाज्मा मिल सकेगा, वहीं तीमारदारों की भी परेशानी खत्म होगी। लोकहितम ब्लड बैंक कमलानगर द्वारा संचालित प्लाज़्मा बैंक से विदाउट एक्सचेंज प्लाज़्मा प्राप्त किया जा सकता है।
कोविड मरीजों के इलाज में प्लाज्मा थेरेपी (Plasma Therapy) का इस्तेमाल भी किया जा रहा है। इस थेरेपी के जरिए कोरोना से जंग जीत चुके व्यक्ति का प्लाज्मा दूसरे कोरोना मरीजों की जान बचाने के लिए उपयोग किया जा रहा है जिसके बाद प्लाजमा की भी डिमांड बढ़ने लगी है।
लोकहितम ब्लड बैंक आगरा के निदेशक अखिलेश अग्रवाल का कहना लोकहितम ब्लड बैंक द्वारा संचालित प्लाज़्मा बैंक में विदाउट एक्सचेंज प्लाज़्मा योजना की शुरुआत की है। इस बैंक से विदाउट एक्सचेंज किये ही प्लाज्मा प्राप्त किया जा सकता है। इस योजना का लाभ आगरा मंडल या बाहर का कोई भी कोरोना मरीज ले सकता है। विदाउट एक्सचेंज प्लाज्मा लेने के लिए मरीज के तीमारदार इस नंबर 9719113468 पर सम्पर्क कर कुछ फॉर्मेलिटीज कर प्लाज्मा प्राप्त कर सकते हैं।
लोकहितम ब्लड बैंक आगरा के निदेशक अखिलेश अग्रवाल ने
कोविड रिकवर्ड लोगों से अपील की है कि वह जनहित में स्वेच्छिक प्लाज़्मा दान करने के लिए आगे आये जिससे प्लाज्मा बैंक में प्लाज्मा का पर्याप्त स्टॉक बना रहे और कोविड मरीजों को समय से प्लाज़्मा बिना किसी बाधा के मिल सके।