Home » कोरोना की लहर से एक बार फिर, मध्य प्रदेश के 3 शहरों में लगा लॉकडाउन, सड़कों पर पसरा सन्नाटा

कोरोना की लहर से एक बार फिर, मध्य प्रदेश के 3 शहरों में लगा लॉकडाउन, सड़कों पर पसरा सन्नाटा

by admin
Lockdown in 3 cities of Madhya Pradesh once again due to Corona wave, silence hit the streets

कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच मध्य प्रदेश के 3 शहरों में लॉकडाउन लगाया गया है। जिसके चलते भोपाल, इंदौर और जबलपुर में एक बार फिर से लॉकडाउन शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में रविवार को अस्पताल और मेडिकल सर्विसेस को छोड़कर सभी दुकाने बंद दिखाई दीं। यहां सिर्फ सुबह दूध सप्लाई की छूट दी गई है वहीं जगह-जगह पुलिस सड़कों पर तैनात दिखाई दी। पुलिस ने लॉकडाउन पर सख्ती बरतते हुए बैरिकेट्स भी लगाए ताकि लॉकडाउन का उल्लंघन ना किया जा सके। हालांकि सुबह 9:00 बजे तक लोगों की आवाजाही सड़कों पर रूकती नहीं दिखाई दे रही थी जिसके चलते पुलिस को सख्ती बढ़ानी पड़ी।जरूरी कार्यों से जाने वाले लोगों को इस दौरान पुलिस द्वारा अनुमति दी गई। वहीं कई लोगों को पुलिस ने वापस घर भेज दिया।

मध्य प्रदेश के 3 शहरों में सड़कें वीरान पड़ी हुई है। वहीं पुलिस जगह-जगह मुस्तैद नजर आ रही है। इन शहरों में शनिवार रात 10:00 बजे से लॉकडाउन शुरू हो गया था लेकिन रविवार सुबह से अस्पताल और मेडिकल की दुकानें छोड़कर सभी दुकानें बंद रहे लॉकडाउन के दौरान धारा 188 लागू की गई है। यानी बिना किसी कारण से घर से निकलने पर गिरफ्तारी के आदेश दिए गए हैं। बता दें यह लॉकडाउन सोमवार सुबह 6:00 बजे तक लागू रहेगा। इसके बावजूद भी सुबह 9:00 बजे से पहले लोगों को सड़कों पर देखा गया। कहा जा रहा है कि पहले पुलिस बैरिकेड लगाकर सड़कों के किनारे खड़ी दिखाई दे रही थी लेकिन उसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करना शुरू कर दिया। ऐसा करना प्रशासन के लिए जरूरी इसलिए था क्योंकि भोपाल में 24 घंटे के अंदर 400 से ज्यादा मरीज सामने आए हैं। ऐसे में अगर दुकानदार लॉकडाउन के नियम का उल्लंघन करते हैं तो उन्हें पहली बार में ₹5000 जुर्माना देना होगा। इसके बाद अगर दूसरी और तीसरी बार में भी दुकानदार नहीं मानते हैं तो ऐसे में फाइन दुगना कर दिया जाएगा और ₹10000 वसूला जाएगा।इसके बाद भी ना मानने पर दुकान सील कर दी जाएगी।

वहीं इंदौर की अगर बात करें तो यहां पूरी तरह से सन्नाटा दिखाई दिया। दरअसल यहां शनिवार रात 10:00 बजे से ही पुलिस ने कमान संभाल ली थी जिसके चलते सड़कों पर 9:30 बजे के बाद बैरिकेट्स लगाकर लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया।वहीं सायरन के माध्यम से लोगों को सूचित भी किया गया।

अगर बात करें जबलपुर की तो यहां 15 सौ जवान तैनात किए गए हैं। MPPSC की परीक्षा के लिए चलाईं बसें ,शहर में अस्पताल और मेडिकल को छोड़कर सभी बाजार और दुकानें बंद हैं। 34 पॉइंट पर चेकिंग लगातार की जा रही है। यहां पूरी तरह से आवाजाही पर प्रतिबंध नहीं लग सका है। पीएससी अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर सुबह 7:00 से 9:00 तक के बीच विभिन्न केंद्रों के लिए बसें उपलब्ध कराई गई हैं। अभ्यर्थियों की वापसी में भी बसों की सुविधा परीक्षा केंद्राें से स्टेशन और ISBT के लिए उपलब्ध रहेगी। अलावा इसके जेसीटीएसएल ने कॉल सेंटर नंबर 8085922322 जारी किया है ताकि अभ्यर्थी इस नंबर पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। PSC की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित की जा रही है।

इस लॉकडाउन के दौरान दवा की दुकानें और अस्पताल ,आवश्यक वस्तुओं के थोक परिवहन, औद्योगिक इकाइयों और उनके श्रमिकों व कर्मियों, औद्योगिक कच्चे माल और उत्पाद के परिवहन, बीमार व्यक्तियों के परिवहन, बाहर से आने वाले ट्रक, डंपरों को, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से आने-जाने की छूट रहेगी। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को आवाजाही में राहत रहेगी लेकिन इसके लिए जरूरी है कि वह अपना फोटो पहचान पत्र और टिकट अपने साथ रखें।

जबकि सभी निजी व शासकीय संस्थाएं, दुकान, होटल, प्रतिष्ठान, जिम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्विमिंग पूल, सिटी बस, ऑटो, टैक्सी, खुदरा व थोक दुकानें, मार्केट, क्लब, बगीचे, रेस्टाेरेंट, खानपान की दुकानें, मंडियां, शराब दुकानें, किराना दुकानें, सब्जी दुकानें आदि गतिविधियों पर टोटल लॉकडाउन है।

Related Articles