Home » नन्ही उड़नपरी ‘अंबिका’ ने दौड़ प्रतियोगिता में छुआ अंबर, थाईलैंड स्पोर्ट्स मीट के लिए किया क्वालीफाई

नन्ही उड़नपरी ‘अंबिका’ ने दौड़ प्रतियोगिता में छुआ अंबर, थाईलैंड स्पोर्ट्स मीट के लिए किया क्वालीफाई

by admin
Little Udanpari 'Ambika' touched the race competition in Amber, Thailand qualified for the Sports Meet

आगरा जनपद के बाह ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा जरार की अंबिका वर्मा ने मथुरा में आयोजित नेशनल स्पोर्ट मीट दौड़ प्रतियोगिता में बाजी मार कर थाईलैंड के लिए क्वालीफाई किया है।

बता दें कस्बा जरार की बेटी नन्ही उड़नपरी गोल्डनगर्ल के नाम से प्रसिद्ध अम्बिका वर्मा ने तमाम सुविधाओं के अभावों और कठिनाइयों से जूझते हुए अपनी कड़ी मेहनत और संघर्ष से एक नया कीर्तिमान फिर स्थापित किया है। जहां जनपद मथुरा में आयोजित नेशनल स्पोर्ट्स मीट 2021-22 की 3000 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता स्पर्धा में अंबिका वर्मा ने तमिलनाडु की सरिश्रुता को पछाड़कर प्रथम स्थान हासिल किया है। साथ ही अंडर 14 वर्ग में उम्दा प्रदर्शन करने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर थाईलैंड में होने वाली आगामी स्पोर्ट्स मीट के लिए क्वालीफाई किया है। अब नन्ही परी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश, प्रदेश एवं बाह क्षेत्र की प्रतिभा का लोहा मनवा कर नाम रोशन करेगी।

बेटी अम्बिका की इस उपलब्धि पर परिवार एवं क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है। लोगों ने आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास जताया है कि अम्बिका एथलेटिक्स के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करेंगी। लोगों ने उज्जवल भविष्य के लिए बधाई दी है।

रिपोर्ट – नीरज परिहार, तहसील बाह आगरा

Related Articles