Home » आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर चलती बस से गिरा युवक, चालक की लापरवाही से हुई घायल की मौत

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर चलती बस से गिरा युवक, चालक की लापरवाही से हुई घायल की मौत

by admin
Youth falls from a moving bus on Agra Lucknow Expressway, driver dies due to negligence of driver

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के 228वें माइलस्टोन पर बिहार से नई दिल्ली जा रही एक बस में सवार 18 वर्षीय युवक बस का दरवाजा खुलने से नीचे गिर गया। जिसके चलते गंभीर रूप से घायल हो गया। बस चालक ने युवक को प्राथमिक उपचार दिलाए बिना ही बस में बैठा लिया तथा उसे नई दिल्ली ले जाने लगा। रास्ते में उसकी मौत हो गई। फतेहाबाद टोल प्लाजा पर युवक के साथियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम में भेज बस को अपने कब्जे में कर लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहित कुमार पुत्र राम जी महतो निवासी सिसवा सोव कल्याणपुर पोस्ट बहलोलपुर जिला मोतिहारी पूर्वी चंपारण बिहार, बस संख्या यूपी 81 सीटी 6970 में बैठकर चकिया से नई दिल्ली जा रहा था। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मंगलवार सुबह करीब 3 बजे अचानक से रोहित को उल्टी आने लगी। जिस पर उसने बस रोकने को कहा परंतु चालक ने बस नहीं रोकी, वहीं झटके में दरवाजा खुलने से रोहित बस से नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। बस चालक ने घायल अवस्था में ही उसे बस में बैठाकर दिल्ली की तरफ ले जाने लगा। चालक की लापरवाही तथा समय से इलाज न मिलने के चलते रोहित 18 की रास्ते में मौत हो गई।

रोहित के साथ चल रहे उसके चाचा संत महतो ने फतेहाबाद टोल प्लाजा पहुंचकर 112 नंबर पर इसकी सूचना दी। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने बस के चालक सुरेश यादव पुत्र राम नारायण यादव निवासी थाना अडेर जिला मधुबनी बिहार को हिरासत में ले लिया। वहीं मृतक के शव का पीएम करवाया है। मृतक के पिता रामजी महतो ने इसकी सूचना थाना फतेहाबाद पुलिस को लिखित में दी है।

Related Articles