346
आगरा में मंगलवार को कोरोना के 100 से कम यानी 96 मरीजों का आंकड़ा दर्ज किया गया है। हालांकि विगत दिन मरीजों की संख्या इससे भी कम थी।अबतक कुल 25029 मरीज कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इनमें से 23257 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।
दरअसल पिछले 24 घन्टे में 5510 सैम्पल लिए गए जिसके सापेक्ष 96 नये मरीज चिन्हित हुये। वहीं पिछले 24 घंटों में 244 मरीज घर वापस जा चुके हैं। वर्तमान में कोरोना के 1446 मरीज एक्टिव हैं।आगरा में कोरोना से कुल 326 मौतें हो चुकी हैं वहीं बीते 24 घंटों में 4 मौतें हुई हैं।
अगर सैंपल कलेक्शन की बात की जाए तो 828902 सैंपल टेस्ट के लिए दिए जा चुके हैं।वहीं क्योर रेट बढ़कर 92.92 फीसदी पर पहुंच गया है