Home » निःशुल्क मोबाइल ऑक्सीजन बैंक की हुई शुरुआत, ऑन डिमांड मरीजों को घर पर ही मिलेगा ऑक्सीजन सिलेंडर

निःशुल्क मोबाइल ऑक्सीजन बैंक की हुई शुरुआत, ऑन डिमांड मरीजों को घर पर ही मिलेगा ऑक्सीजन सिलेंडर

by admin
Free mobile oxygen bank started, on demand patients will get oxygen cylinders at home

मथुरा। वैश्विक महामारी कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के बीच कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सिजन के लिए दर दर भटकना न पड़े इसके लिए मोबाइल ऑक्सीजन बैंक ‘ऑक्सीजन ऑन व्हील्स’ की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत कोविड संक्रमितों को नि:शुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर आपूर्ति उनके घर तक की जाएगी। इस योजना का शुभारंभ जिला नोडल अधिकारी मयूर माहेश्वरी ने किया और हरी झंडी दिखाकर एक दर्जन गाड़ियों को रवाना किया है।

नि:शुल्क मिलेंगे ऑक्सीजन सिलेंडर:-

जिला नोडल अधिकारी मयूर माहेश्वरी ने बताया कि मथुरा के 2 केन्द्रों पर ऑक्सीजन रिफिलिंग सेंटर और 12 केन्द्रों में ऑक्सीजन बैंक स्थापित किये गए है जिससे मथुरावासियों को कोविड-19 में राहत मिल सके। कोरोना से संक्रमितो को नि:शुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने के लिये मोबाइल ऑक्सीजन बैंक ‘ऑक्सीजन ऑन व्हील्स’ योजना की शुरुआत हुई है जिसका लाभ मरीजों को मिलेगा।

इन हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉन्टैक्ट:-

इस योजना का लाभ लेने के लिए मथुरा के जरूरतमंदों को इंटीग्रेटेड कन्ट्रोल एंड कमांड सेंटर (ICCC) से बात करनी होगी। जिसका हेल्पलाइन नंबर हैं 0565-2974269 और 0565-2974270 है। इनपर आप सुबह 8 बजे से रात 8 बजे के तक कॉन्टैक्ट कर सकते हैं। इसके बाद आपको 2 घंटे में डी- टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर अपने बताये गये पते पर मिल जाएंगे।

इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत:-

बताया जा रहा है कि इस सुविधा का लाभ लेने के लिए लोगों का मेडिकल टेस्ट तत्काल क्षेत्रीय स्वास्थ्य टीम आरआरटी द्वारा किया जायेगा। इसके बाद उनके परामर्श के बाद लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर दिया जाएगा। सिलेंडर पाने के लिए आपको निर्धारित प्रारूप पर शपथपत्र, फोटो आईडी, आधारकार्ड, पैनकार्ड और पासपोर्ट, आदि देना होगा।

पहले 4 और फिर 3 दिन तक मिलेगा लाभ-

यह सुविधा उन्हें पहले 4 दिन के लिए और उसके बाद अगर टेस्ट में पाया जाता है कि उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत है तो 3 और दिन के लिए उन्हें ये सुविधा दी जाएगी।

Related Articles