Home » आगरा में आज 100 से भी कम मिले नए केस, मौत का सिलसिला जारी

आगरा में आज 100 से भी कम मिले नए केस, मौत का सिलसिला जारी

by admin
More than 500 corona cases returned to Agra, 3734 active patients

Agra. कोरोना संक्रमण जिस तेजी के साथ अपने पैर पसार रहा था। उतनी तेजी के साथ उसकी रफ्तार पर ब्रेक भी लगे है। पिछले दो दिन के आंकड़े यही कह रहे है। सोमवार को आगरा
प्रशासन द्वारा जारी किए गए आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटे के अंदर आगरा में 79 कोरोना संक्रमित मिले है तो वहीं तीन लोगों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर मृतकों की संख्या अब 322 हो गई है। कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 24933 पर पहुंच गया है। इनमें 23013 मरीज ठीक हो गए हैं। रविवार को यह कोरोना संक्रमित मिलने की संख्या 111 थी।

Less than 100 new cases received in Agra today, the process of death continues

कोरोना संक्रमण के बीच सोमवार को जिला प्रशासन ने कोरोना से संक्रमण से संबंधित आंकड़े जारी किए। बीते 24 घंटे के अंदर आगरा में 4703 लोगों की कोरोना जांच हुई है। इनमें से 160 लोग इस बीमारी से ठीक होकर अपने घर लौटे हैं। प्रशासन के अनुसार आगरा में इस समय 1598 लोगों का कोरोना इलाज चल रहा है। जिला प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार आगरा में अब तक 24933 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं जिनमें से अब तक 23013 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं जबकि अब तक 322 लोगों की इस संक्रमण से जनपद में मौत हो चुकी है। जिले में अब तक कुल 823392 सेम्पल कलेक्ट किये जा चुके है। सही लोगों का प्रतिशत भी बढ़ा है

Related Articles