Home » आगरा में कोरोना के 25 नए मामले, रिकवर होने वाले मरीजों का प्रतिशत बढ़ा

आगरा में कोरोना के 25 नए मामले, रिकवर होने वाले मरीजों का प्रतिशत बढ़ा

by admin

आगरा। आज 18 अगस्त को कोरोना के 25 नए मामले आये हैं जिसके बाद आगरा में कोरोना संक्रमित की संख्या 2378 पहुंच गयी है। कोरोना पॉजिटिव 104 की मौत हो चुकी है, वहीं आज कई मरीज ठीक होकर अपने डिस्चार्ज हो चुके हैं जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 334 हो गयी है। कमिश्नरी के प्रशासनिक अधिकारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मंगलवार को मंडलायुक्त कार्यालय को बंद करा दिया गया। इसे सैनेटाइज कराया गया है।

आज आये कोरोना के मामलों में 38 साल के राधा विहार कॉलोनी, 23 साल की एसएन मेडिकल कॉलेज, 38 साल के आगरा, 52 साल के केदार नगर, 7 साल के पंजाबी बाग दयालबाग, 64 साल के टूलिप पैराडाइज, दयालबाग, 24 साल के पिनाहट, 31 साल के हरदीप एन्क्लेव के मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

ब्रज धाम कमला नगर की 47 साल की महिला और 13 साल के उनके बेटे, सिंघी गली के 59, 23 साल के मरीज, 44 साल के मुरखिया, 23 साल के जय हॉस्पिटल में भर्ती मरीज, 85 साल के कमला नगर, 34 साल की कमला नगर की महिला मरीज, 61 साल के देवरी रोड, 55 साल की देवरी रोड, 40 साल के पिनाहट, 46 साल की सार्थक हॉस्पिटल में भर्ती महिला मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

आज मंगलवार को कई मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए। इसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1949 हो चुकी है और एक्टिव मरीज की संख्या 334 हो गयी है। अब तक 83844 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत 82.27 है। जिले में 155 कंटेन्मेंट और बफ़र जोन है।

Related Articles