Home » जानिए पीएम मोदी ने इजराइल पीएम से क्यों कहा – ‘बख़्शा नहीं जाएगा कोई’

जानिए पीएम मोदी ने इजराइल पीएम से क्यों कहा – ‘बख़्शा नहीं जाएगा कोई’

by admin
Know why PM Modi told Israel PM - 'No one will be spared'

पीएम मोदी ने फरवरी की 1 तारीख को को अपने इजरायली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू से बात की और 29 जनवरी को इजरायल के दूतावास पर हुए आतंकी हमले की घोर निंदा भी की।इस आतंकी घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने और गुनाहगारों को सजा दिलाने की बात भी कही ।

पीएमओ की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतन्याहू से फोन पर हुई। इस वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें आश्वस्त किया कि भारत इजरायली राजनयिकों और उनके परिसरों की सुरक्षा को सर्वोच्च महत्व हमेशा देता रहा है उसी प्रकार आगे भी देगा। इस बातचीत के बाद मोदी ने ट्वीट कर कहा, “मैंने अपने मित्र प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात की और उन्हें आश्वस्त किया कि नई दिल्ली में इजरायली दूतावास के बाहर हुए हमले की पूरी जांच होगी और दोषियों को दंडित किया जाएगा।”

उन्होंने कहा, हमारे बीच सुरक्षा के क्षेत्र में नजदीकी और अहम सहयोग जारी रहेगा। कोविड-19 के मद्देनजर स्वास्थ्य के क्षेत्र में आपसी सहयोग  पर चर्चा की। पीएमओ की ओर से जारी बयान में कहा गया कि आतंकी घटना के सिलसिले में दोनों देशों की जांच एजेंसियों के बीच आपसी तालमेल पर दोनों नेताओं ने संतुष्टि जताई।दरअसल आपको बता दें कि दिल्ली के लुटियंस इलाके में औरंगजेब रोड पर इजराइली दूतावास स्थित है जहां शुक्रवार की शाम कम तीव्रता का आईईडी विस्फोट हुआ था हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन कई कारें क्षतिग्रस्त हो गई।

यह विस्फोट उस समय समय हुआ था जब वहां से कुछ किलोमीटर दूर गणतंत्र दिवस समारोहों के समापन के तौर पर होने वाला ‘बीटिंग रीट्रिट’ कार्यक्रम चल रहा था जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री मोदी मौजूद थे।

Related Articles