Home » यूपी में हिंसा के बाद पुलिस थाने में पिटाई को लेकर दो आईपीएस अधिकारियों में टविटर वार

यूपी में हिंसा के बाद पुलिस थाने में पिटाई को लेकर दो आईपीएस अधिकारियों में टविटर वार

by admin
Twitter War between two IPS officers over beating at police station after violence in UP

नई दिल्ली। यूपी में हिंसा के बाद आरोपियों की पुलिस थाने में पिटाई को लेकर दो आईपीएस अफसर में टविटर वार। वीडियो देखकर भड़क गए दो पुलिस अधिकारी।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
बता दें कि यूपी के कई जिलों में पिछले दिनों हिंसा हुई थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर तमाम वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं। ऐसे ही एक वीडियो में पुलिसकर्मी थाने की हवालात के अंदर कुछ लोगों को पीटता नजर आ रहा है। इस वीडियो को देखकर दावा किया जा रहा है कि ये लोग यूपी में हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार उपद्रवी हैं। इसको लेकर दो सीनियर आईपीएस अधिकारियों के बीच टविटर वार छिड़ गया है।

ये लिखा रिटायर्ड डीजीपी ने
इस वीडियो को ​टविटर पर शेयर करते हुए केरल के डीजीपी रह चुके डॉ. एनसी अस्थाना ने लिखा, अत्यंत ही मनोहारी दृश्य! सुंदर, अतीव सुंदर! हेकड़ी ऐसे ही निकलती है।

आईपीएस अफसर द्वारा किया गया ट्वीट

ओडिसा कैडर के आईपीएस ने जताई आपत्ति
इस पर आपत्ति जताते हुए ओडिसा कैडर के आईपीएस अफसर अरुण बोथरा ने लिखा, सर, उचित सम्मान के साथ कहना चाहता हूं कि हिरासत में हिंसा कोई खुशी की बात नहीं है। पुलिस थाने में हिरासत में लिए गए किसी शख्स को पीटना कोई बहादुरी का काम नहीं है। यह एक अपराध है। गैर कानूनी आचरण का महिमामंडन न करें। अदालतों के पास दोषियों को दंडित करने का अधिकार व कर्तव्य है। पुलिस का नहीं।

Related Articles

Leave a Comment