Home » जानिए किन वैक्सींस की दो डोज़ लेने के बाद ही दुबई में कर सकेंगे प्रवेश

जानिए किन वैक्सींस की दो डोज़ लेने के बाद ही दुबई में कर सकेंगे प्रवेश

by admin
Know which vaccines will be able to enter Dubai only after taking two doses

भारत से दुबई जाने वाले यात्रियों के लिए यह जानकारी दी गई है कि वैलिड रेजिडेंस विजा के साथ-साथ संयुक्त अरब अमीरात द्वारा अप्रूव की गई वैक्सीन की दोनों खुराकें लेने के बाद ही यात्रियों को दुबई की यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी।मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दुबई में अधिकारियों द्वारा भारत सहित कई देशों के अपने निवासियों के लिए यात्रा प्रतिबंधों में ढील दे दी गई है। जिसके तहत यूएई द्वारा अप्रूव की गई कोरोना वैक्सीन की दो खुराक पूरी होने के बाद ही दुबई में प्रवेश किया जा सकता है।

दुबई में संकट और आपदा प्रबंधन की सर्वोच्च समिति, शेख मंसूर बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की अध्यक्षता में, दुबई आने वाले यात्रियों के लिए दुबई के यात्रा प्रोटोकॉल के अपडेट होने की घोषणा की गई है। जो कि 23 जून से प्रभावी होगी और दक्षिण अफ्रीका नाइजीरिया और भारत से आने वाले यात्रियों के लिए यह यात्रा प्रोटोकॉल अपडेट की गई है। गल्फ न्यूज़ द्वारा यह जानकारी साझा की गई है।

दरअसल यूएई सरकार द्वारा चार वैक्सीन्स को स्वीकृत किया गया है। जिनमें सिनोफार्म, फाइजर-बायोएनटेक, स्पुतनिक वी और ऑक्सफोर्ड- एस्ट्राजेनेका शामिल हैं। अलावा इसके दक्षिण अफ्रीका और नाइजीरिया से आने वाले आने अनिवासियों को भी टीकाकरण और पीसीआर टेस्ट परीक्षण की शर्तों को मानना होगा।रिपोर्ट्स के मुताबिक यात्रियों को प्रस्थान से 48 घंटे पहले लिए गए पीसीआर परीक्षण की रिपोर्ट दिखानी होगी। हालांकि यूएई के नागरिकों को इस आवश्यकता से छूट दे दी गई है। बता दें यहां केवल क्यूआर कोडेड नेगेटिव पीसीआर टेस्ट स्वीकार किए जाते हैं।

Related Articles