Home » व्यापार करने के साथ सामाजिक दायित्व भी निभा रही किसना डायमंड कम्पनी

व्यापार करने के साथ सामाजिक दायित्व भी निभा रही किसना डायमंड कम्पनी

by pawan sharma

आगरा। चारपहिया वाहन के साथ फ्रिज, टीवी जैसे 15 आकर्षक उपहार पाकर ग्राहकों के चेहरे खिल गए। अंजना सिनेमा के पास, एमजी रोड स्थित किसना ज्वैलर्स के यहाँ दीपावली पर लॉन्च की गई लकी ड्रॉ स्कीम ‘अबकी बार आपके लिए’ के विजेता एत्माद्पुर के अंकित यादव को चारपहिया मारुती सेलिरिओ गाड़ी प्रदान की गई। मुख्य अतिथि उ.प्र.महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान व जितेन्द्र चौहान ने लकी ड्रॉ निकालकर विजेताओं की घोषणा की।

बबिता चौहान ने कहा कि किसी भी ज्वैलर द्वारा पहली बार ऐसा हुआ है जो निष्पक्षता के साथ लकी ड्रा निकालकर ग्राहकों को चारपहिया वाहन के साथ अन्य उपहार दिए जा रहे हैं। कम्पनी व्यापार करने के साथ अपने सामाजिक दायित्व भी निभा रही है, ऐसी सोच सभी रखें तो समाज और देश की कई समस्याएं हल हो जाएं। इसके लिए उन्होंने कम्पनी को शुभकामनाएं दीं।

शान्तनु मित्तल ने बताया कि आज लकी ड्रा निकालकर 1 चारपहिया गाड़ी, 3 टीवी, 2 फ्रिज, 4 ऑयल हीटर, 5 गीजर ग्राहकों को प्रदान किए गए हैं।

फ्रैन्चायजी ऑनर प्रशान्त मित्तल ने विश्वास के साथ खरीददारी करने के लिए अपने ग्राहकों का धन्यवाद देते हुए कहा कि देश की 61 फ्रैन्चायजी सेन्टर पर 100 गाड़ी प्रदान की गईं हैं। डायमंड के मैन्युफैक्चर होने के कारण किसना ब्रांड में डायमंड की कीमत और क्वालिटी अन्य के अपेक्षा काफी बेहतर है। बताया कि कम्पनी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का दायित्व निभाते हुए हर ग्राहक द्वारा की गई खरीददारी से मिले मुनाफे में से एक व्यक्ति को भोजन और एक पेड़ लगवाती है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से रोहन, रितु मित्तल, संजीव राठी, राजकुमार शर्मा, सौरभ अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, निखिल गर्ग आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Comment