- माधवी अग्र महिला मंडल के 23 वें माधवी बेटियों का मायका कार्यक्रम का शुभारंभ
- दो दिवसीय आयोजन में 50 से अधिक बेटियों को दिया जा रहा मायके का दुलार
- गुरुवार को होगी भावभीनी विदाई, सपरिवार दिये जाएंगे बेटियों को स्नेह संग उपहार
आगरा। सावन की बुंदियां अपने साथ लेकर आती हैं मायके की स्मृतियां। मां यशोदा बन माधवी अग्र महिला मंडल ने एक बार फिर अनाथ बेटियों को मायके का दुलार दिया।
बुधवार को माधवी अग्र महिला मंडल के 23 वें माधवी बेटियों (अनाथ) का मायका कार्यक्रम का शुभारंभ रक्षाबंधन पर्व को मनाते हुए किया गया। लोहामंडी स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजन का शुभारंभ बेटियों के स्नेहपूर्ण आतिथ्य के साथ हुआ। बेटियों की कुशलता और सम्पन्न का आशीर्वाद देते हुए ईश वंदना हुई। इसके बाद समाज सेवी भाइयों की कलाइयों पर बेटियों ने राखी बांधी। मुख्य अतिथि नीतेश अग्रवाल, टी एन अग्रवाल, सुनील विकल, राजेश अग्रवाल , राकेश गर्ग, रघुवीर जैन, फूलचंद, दुष्यंत गर्ग, ओपी गोयल, सुरेश अग्रवाल की कलाइयों पर बहनों ने राखी बांधी। विदा में सभी भाइयों ने उपहार के साथ सदैव रक्षा का वचन दिया। भाइयाें को राखी बांध और एक साथ दर्जनों मां के आशीर्वाद से अभिसंचित हुई बेटियां भाव विभाेर हो उठीं।
अध्यक्ष पुष्पा अग्रवाल ने बताया कि 22 वर्ष पूर्व अनाथालय में रहने वाली बेटियों के विवाह करवा कर, सावन में उन्हें बुलाकर मायके का दुलार देने का शुभारंभ संस्था ने किया था। ये अनूठा आयोजन शहर में पहली और एकमात्र संस्था माधवी अग्र महिला मंडल द्वारा ही किया जाता है।
सचिव उषा बंसल ने बताया कि हर वर्ष आयोजन में देश के विभिन्न प्रांतों में ब्याही बेटियों को आमंत्रित किया जाता है। इस वर्ष 50 से अधिक बेटियां सपरिवार आयोजन में पधारी हैं।
दो दिवसीय आयोजन में प्रथम दिन राखी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मेहंदी, झूला आदि का आनंद बेटियों ने लिया। आयोजन स्थल से गूंजते मल्हारों की धुन दूर तक जा रही थी। बेटियों के बच्चों ने
अपनी मां और नानियों काे रंगरंग प्रस्तुतियां देकर मंत्रमुग्ध कर दिया। रात्रि में सदस्याओं ने बेटियों के साथ ही रुककर उनका हालचाल जाना और गृहस्थी की सीख दी। लव यू जिंदगी के प्रांकुर जैन द्वारा गोशाला की राखियों का स्टॉल लगाया गया।
कोषाध्यक्ष आभा जैन और कार्यक्रम संयोजिका नमिता गोयल ने बताया कि गुरुवार को दोपहर भाेज के बाद बेटी− दामाद और धेवते− धेवतियों को विदा किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन कविता गर्ग ने किया। विशिष्ट अतिथि निर्मला अग्रवाल, उषा अग्रवाल, किरन शर्मा, सीए दीपिका मित्तल, संरक्षक रजनी अग्रवाल, शशि अग्रवाल, शिल्पी, श्वेता, अर्चना, निर्मल, कुसुम, सपना, ममता, बबिता, पद्मा, काजल, अनुराधा, सोनी आदि उपस्थित रहीं।